26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 करोड़ कोरोना टेस्ट वाला पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में जांच करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। बीते 24 घंटे में 2,02,895 कोविड सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है।

2 min read
Google source verification
Uttar Pradesh Short News

Uttar Pradesh Short News

10 करोड़ कोरोना टेस्ट वाला पहला राज्य बना यूपी

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब तक 10 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में जांच करने वाला यूपी देश का पहला राज्य है। बीते 24 घंटे में 2,02,895 कोविड सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। शुक्रवार को 3807 नए मरीज मिले। 8817 लोग कोरोनामुक्त हो गए। जबकि नौ मरीजों की मौत हो गई। इनमें लखनऊ के दो और प्रयागराज, सीतापुर, बिजनौर, आजमगढ़, जौनपुर, अंबेडकरनगर व अमेठी के एक-एक मरीज की मौत शामिल है। प्रदेश में कोरोना के कुल 36,411 एक्टिव केस हैं।

बदला लेने के लिए दुकान में घुसकर चोरी

गोरखपुर. गुलरिहा थाना पुलिस ने चोरी के आरोप में बरगदही निवासी करन निषाद को गिरफ्तार किया। बरगदही चौराहे पर प्रमोद कुमार के पान की गुमटी व बृजेश सिंह के किराने के दुकान में बीते 30 दिसंबर की रात करन ने चोरी कर लिया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी। पुलिस आरोपित की छानबीन में जुटी थी। शुक्रवार सुबह पुलिस ने करन को बरगदही से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने पुलिस से बताया कि बृजेश सिंह का उसके पिता से विवाद हो गया था। उसकी बदला लेने के लिए उसने चोरी की थी। पुलिस आरोपित को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें: नकली कोविशील्ड और कोविड टेस्टिंग किट की कई राज्यों में सप्लाई करने वाले गिरफ्तार

पिता की स्मृति में बीएचयू को पांच लाख देंगे काशी के हेमंत

वाराणसी. बीएचयू के गरीब छात्रों को सालाना 25 हजार की छात्रवृत्ति देने के लिए शुरू की गई प्रतिदान योजना को काशीवासियों ने संज्ञान लेना शुरू कर दिया है। बीएचयू के 106ठें स्थापना दिवस पर काशी के हेमंत कुमार राय ने अपने पिता स्व.शिवदेवनारायण राय की स्मृति में पांच लाख रुपये का प्रतिदान बीएचयू को देने की घोषणा की है। हेमंत कुमार राय ने कहा कि शनिवार को बीएचयू कुलपति प्रो. सुधीर कुमार जैन का बयान पढ़ने के बाद तत्क्षण मैंने अपने पिता की याद में एक छात्र की छात्रवृत्ति का जिम्मा उठाने का निर्णय किया। हेमंत राय के पिता शिवदेवनारायण राय बीएचयू के ही छात्र थे। उन्होंने 1971 में ग्रेजुएशन और 1973 में राजनीति शास्त्र में एमए किया था। हेमंत राय ने कहा कि उन्होंने अपने निर्णय से बीएचयू प्रशासन को अवगत करा दिया है।

यह भी पढ़ें: सड़क के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, विधायक ने मांगी दो दिन में समस्या ठीक करने की मोहलत

प्रसपा कार्यकर्ताओं ने मनाया शिवपाल का जन्मदिन

इटावा. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने 67वां जन्मदिन उनके कार्यकर्ताओं ने उनके शहर आवास पर बैंड बाजों के साथ नाचकर और केक काटकर मनाया। वहीं विधि प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कचहरी में अधिवक्ताओं ने केक काटकर उनकी दीर्घायु की कामना की। शिवपाल यादव के आवास पर आए हुए कार्यकर्ताओं ने उनको हार-मालाएं पहनाकर जन्मदिन की बधाई दी। शिवपाल ने अपने सभी समर्थकों को धन्यवाद देते हुए चुनाव में मेहनत करने के लिए और गठबंधन के प्रत्याशी को जिताने के लिए कहा। उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हमने अखिलेश को अपना नेता मान लिया है।