16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आयोग की परीक्षा पाठ्यक्रम में बदलाव,जानिए इसके बारे में

Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission: स्वास्थ्य विभाग में ही एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 13, 2023

Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission

Uttar Pradesh Subordinate Selection Commission

U P Subordinate Selection Commission: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से होने वाली परीक्षा का पाठ्यक्रम बदल दिया गया है। इसके तहत प्रवर्तन कांस्टेबल, दंत स्वास्थ्य विज्ञानी और एक्सरे टेक्नीशियन की परीक्षा अब नए पाठ्यक्रम के तहत कराई जएगी। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से परिवहन आयुक्त कार्यालय के अधीन प्रवर्तन कांस्टेबल के सीधी भर्ती के लिए 477 पदों पर भर्ती निकाली गई थी।

यह भी पढ़े : यूपी में बेटियां अब खुद भी करेंगी अपनी सुरक्षा


इसके लिए होने वाली लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम बदल दिया गया है। लिखित परीक्षा दो भाग में होगी। पहला भाग 100 प्रश्न का होगा, जिसके प्राप्तांक के अनुसार मेरिट बनाई जाएगी। दूसरा भाग कंप्यूटर प्रवीणता संबंधी होगा। इसमें 50 प्रश्न होंगे। 33 प्रतिशत प्राप्तांक अनिवार्य है। इसी तरह चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में दंत स्वास्थ्य विज्ञानी के 288 पदों पर होने वाली परीक्षा के पाठ्यक्रम में भी बदलाव किया गया है। इसमें अब 100 प्रश्न होंगे। यह तीन भाग में होंगे।


यह भी पढ़े : 2023-24 में 61.70 लाख किसान क्रेडिट कार्ड कराए जाएंगे वितरित, जानें क्या है आदेश


पहले भाग में विषयगत ज्ञान 65 अंक के, दूसरे भाग में कंप्यूटर ज्ञान 15 प्रश्न, तीसरे भाग में सामान्य जानकारी 20 अंक के होंगे। लिखित परीक्षा में ऋणात्मक मार्किंग भी होगी। इस संबंध में विस्तृत ब्यौरा विभागीय वेबसाइट पर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में ही एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों की परीक्षा में भी बदलाव किया गया है। इसमें पहले भाग में विषयगत ज्ञान 65 अंक, दूसरे में कंप्यूटर 15 अंक और तीसरे में सामान्य ज्ञान 20 अंक का होगा।