16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Top 10 News: स्कूल फीस भरने के लिए सड़कों पर उतरे अभिभावक, जगह-जगह घूम कर मांगी भीख

कोरोना संकट के दौर में बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए आगरा के अभिभावक सड़कों पर उतर आये और जगह-जगह घूम कर भीख मांगने लगे। स्कूलों की ओर से मांगी जा रही फीस के विरोध में अभिभावकों की संस्था 'पापा' ने ये कदम उठाया

5 min read
Google source verification
UP Top 10 News: स्कूल फीस भरने के लिए सड़कों पर उतरे अभिभावक, जगह-जगह घूम कर मांगी फीस

UP Top 10 News: स्कूल फीस भरने के लिए सड़कों पर उतरे अभिभावक, जगह-जगह घूम कर मांगी फीस

फीस मांग के खिलाफ सड़कों पर उतरे अभिभावक

आगरा. कोरोना संकट के दौर में बच्चों की स्कूल फीस भरने के लिए आगरा के अभिभावक सड़कों पर उतर आये और जगह-जगह घूम कर भीख मांगने लगे। स्कूलों की ओर से मांगी जा रही फीस के विरोध में अभिभावकों की संस्था 'पापा' ने ये कदम उठाया। इस दौरान उन्हें जो रकम मिली, उसे वो जिले के डीएम तक पहुंचाएंगे। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण स्कूल बंद हैं लेकिन फिर भी उन्हें फीस के लिए फोन किया जा रहा है और ऐसे में लोगों के पास भीख मांगना ही एकमात्र काम रह गया है।

दबिश देने आ रही कानपुर पुलिस की गाड़ी पलटी

कानपुर. झांसी में एक मामले के लिए शनिवार सुबह कानपुर की चमनगंज की तकिया चौकी प्रभारी मंसूर अहमद, चकेरी थाने की शिव गोदावरी चौकी प्रभारी मनोज पाटिल, कांस्टेबल प्रबल प्रताप, अंकुर भदौरिया समेत अफ्फान व आशीष कानपुर से कार में सवार होकर झांसी दबिश आ रहे थे। लेकिन पुलिस की गाड़ी थाना मोठ के पास झांसी-कानपुर हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र की शिवगोदावरी चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। जबकि तीन पुलिसकर्मियों समेत पांच घायल हो गए। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

टॉप 10 बदमाशों में शामिल विनोद उपाध्याय गिरफ्तार

गोरखपुर. एक समय में अपराध के साथ राजनीति् में भी धमक जमाने वाले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के टॉप 10 बदमाशों की सूची में शामिल माफिया विनोद उपाध्याय को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। उसे गोरखपुर पुलिस ने गोमती नगर इलाके से विनोद को दबोचा। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है। विनोद उपाध्याय शाहपुर इलाके में एक ठेकेदार के घर पर फायरिंग करने के मामले में वह वांछित था। विनोद, माफिया सत्यव्रत राय का भी करीबी रह चुका है, लेकिन जमीन और रुपयों के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इसी बीच विनोद के करीबी गंगेश पहाड़ी और दीपक सिंह की हत्या हो गई। इस हत्याकांड में सत्यव्रत और सुजीत चौरसिया समेत कई लोगों को आरोपित बनाया गया था। इसके बाद सत्यव्रत और सुजीत, विनोद को भी मारने के लिए ढूंढने लगे। जबकि विनोद अपने साथियों की हत्या का बदला लेने के लिए सुजीत को ढूंढने लगा। उस समय भी पुलिस ने विनोद को दबोचा था।

'आंकड़ों की बाजीगरी से विकराल हुआ कोरोना'

लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि जांच पर ध्यान नहीं देने और ‘आंकड़ो की बाजीगरी’ के कारण राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण का विकराल रूप देखने को मिल रहा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लगभग 3 महीने के लॉकडाउन और उत्तर प्रदेश सरकार के तमाम दावों के बावजूद राज्य के 25 जिलों में जुलाई महीने में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। तीन जिलों में 200 प्रतिशत, 3 में 400 प्रतिशत और 1 जिले में 1000 प्रतिशत से ऊपर का उछाल आया है।''

आनंदी वॉटर पार्क कोविड केयर सेंटर में तब्दील

लखनऊ. राजधानी लखनऊ स्थित आनंदी वाटर पार्क को कोविड केयर सेंटर में तब्दील कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के निर्देश पर आनंदी वाटर पार्क को एल वन लेवल का कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। एल वन हॉस्पिटल के तौर पर आनंदी वाटर पार्क काम करेगा। यहां सिंगल बेड 1600 और डबल बेड 2000 रुपये पर उपलब्ध होगा। यहां बिना लक्षण वाले कोविड पॉजिटिव मरीजों को रखा जाएगा। इस दौरान आनंदी वाटर पार्क में संक्रमित मरीजों को खुद इलाज खर्च देना होगा।

बनारसी साड़ी पर कोरोना का साया

वाराणसी. देश के बड़े हस्तकला लघु-कुटीर उद्योगों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की 'बनारसी साड़ी' बनाने वाले उद्योग भी शामिल हैं। इन पर छह लाख बुनकर और उनका परिवार आश्रित हैं। लाखों साड़ी व्यापारी और उनका परिवार भी इसी उद्योग पर निर्भर रहता है, लेकिन लॉकडाउन ने सुस्त पड़े बनारसी साड़ी कारोबार को खत्म कर दिया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बनारसी वस्त्र उद्योग एसोसिएशन ने बनारसी साड़ी से सभी कारोबार 20 जुलाई से छह अगस्त तक बंद रखने का निर्णय लिया है।

बिजली मीटर चेकिंग के बहाने ठगी

बाराबंकी. बिजली मीटर चेकिंग के नाम पर महिलाओं से ठगी के मामले में जिले की हैदरगढ़ पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से धोखाधड़ी में इस्तेमाल मोबाइल फोन और बायोमेट्रिक मशीन बरामद की है।दरअसल, अमिलहरा गांव की रामधनी नाम की महिला ने पुलिस को ठगी की शिकायत दी थी। उसने बताया था कि 14 जुलाई को तीन लोग उसके घर पर आए और बिजली का मीटर ठीक करने के बहाने उसका आधार कार्ड लेकर एक मशीन पर अंगूठा लगवा लिया। कुछ दिनों बाद बैंक ऑफ इंडिया के खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिए गए थे। घरवालों को जब इस धोखाधड़ी का पता लगा तो उन्होंने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने भी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

फर्जी शिक्षक जाएंगे जेल

गोरखपुर. यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश में फर्जी शिक्षक बच नहीं पाएंगे, जेल जाएंगे। अभी तक 1701 शिक्षक बर्खास्त किए जा चुके हैं। एफआइआर और वसूली (रिकवरी) की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि शुरुआत में चार हजार से अधिक शिक्षकों के फर्जी होने की आशंका थी। अब योगी सरकार ने सभी शिक्षकों की जांच कराने का निर्णय लिया है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम और स्पेशल टास्क फोर्स तेजी के साथ जांच कर रही है। कार्य को सरल और सहज बनाने तथा पारदर्शिता के लिए शिक्षा व्यवस्था को पूरी तरह आनलाइन किया जा रहा है। मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों और छात्रों का पूरा विवरण दर्ज हो रहा है। इससे फर्जीवाड़ा भी पकड़ में आ रहा है।

संबंधित खबरें

इटावा में लाखों मछलियां पाई गईं मृत

इटावा. चंबल सैक्चुअरी क्षेत्र के अंतर्गत पचनद संगम में लाखों मृत मछलियां पाई गईं। यह मरी हुई मछलियां कहां से आईं इस पर कोई अधिकारी जवाब नहीं दे पा रहा है। कालेश्वर मंदिर कमेटी ने जिला प्रशासन से संगम में फैली गंदगी से महामारी की प्रबल आशंका जताते हुए सफाई कराने के साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, प्रतिबंधित चंबल सैक्चुअरी के अंतर्गत पचनद पांच नदियों के संगम पर लाखों मृत मछलियां पाई गईं। नदी किनारे लगी मछलियों को कौआ, बगुला, आदि नोंच-नोंच कर खा रहे थे, जिससे आस-पास के क्षेत्र में सड़ांध फैली रही। कालेश्वर मंदिर पर भक्तों को हुई परेशानी पचनद किनारे बने कालेश्वर मंदिर पर श्रावण मास में हर रोज ही सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। जब उन्होंने यह नजारा देखा तो हतप्रभ रह गए। मंदिर परिसर तक मछलियों की बदबू आ रही थी। उक्त समस्या के चलते क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका जताई गई है।

श्रावस्ती में सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज

श्रावस्ती. कोतवाली भिनगा क्षेत्र में सामूहिक दुराचार का मामला सामने आया है। बहराइच निवासी एक लड़की अपने रिश्तेदार के घर कस्बा भिनगा आई थी। शुक्रवार को लड़की ने कोतवाली में तहरीर देकर तीन लड़कों पर सामूहिक दुराचार का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस छान बीन में जुट गई है। कोतवाल देवेन्द्र पांडेय ने बताया कि सामूहिक दुराचार का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: UP Top 10 News: बेघर हुए कांग्रेस विधायक को मिला भाजपा एमएलसी का साथ