
UP TOP 10 NEWS: बीजेपी नेता की फेसबुक आईडी हैक, हुआ ये खुलासा
पाकिस्तानी हैकर ने की बीजेपी महिला नेता की फेसबुक आईडी हैक
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर की महिला भाजपा डॉ. सीपिका जायसवाल नेता पाकिस्तानी हैकर की शिकार हो गईं। उन्हें फंसाने के लिए पाकिस्तानी हैकर ने बड़ी साजिश रच डाली। उनकी फेसबुक आईडी का क्लोन बनाकर जम्मू काश्मीर के कुपवाड़ा जिले के भाजपा प्रवक्ता की हत्या की साजिश रचने का फर्जी साक्ष्य तैयार कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। महिला नेता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।
सुरक्षा बल पर मंगलवार को लग सकती है मुहर
लखनऊ. प्रदेश में अदालतों, धार्मिक स्थलों, प्रमुख भवनों, मेट्रो स्टेशन और हवाई अड्डों की सुरक्षा के लिए बनने जा रही उतर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगी। मंगलवार को होने वाली कैबिनेट में इसका प्रस्ताव लाने की तैयारी है। अधिकारियों का कहना है कि विशेष बल के गठन के लिए कैबिनेट के साथ-साथ विधान मंडल के दोनों सदनों से एक्ट को मंजूरी जरूरी है। लेकिन विशेष परिस्थितियों में इसे कैबिनेट से पास कराने के बाद इसे लागू किया जा सकता है। बाद में विधानमंडल के दोनों सदनों से एक्ट को मंजूरी दिला दी जाएगी।
1 जुलाई से छात्रों को मिलेगी मार्कशीट
लखनऊ. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। कोरोना वायरस की वजह हुए लॉकडाउन के कारण मूल्यांकन कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था। वहीं छात्रों को 1 जुलाई से मार्कशीट उपलब्ध होगी। इस मार्कशीट्स पर डिजिटल हस्ताक्षर होंगे।
विवादों में आया विवि के कुलपति का बेरोजगारी पर दिया बयान
वाराणसी. जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल यूनिवर्सिटी के कुलपति राजाराम यादव ने बेरोजगारी पर विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने छात्रों से कहा कि खंजरी बजाना भी बड़ा रोजगार है। भारत में जो बेरोजगारी का डंडा पीटा जा रहा है, यह विदेशों द्वारा फैलाया गया है। भारत में ऐसा कुछ भी नहीं है। जो चाहेगा उसे पर्यार्त रोजगार यहां मिल सकता है। बस उसे लेने की कला होनी चाहिए। कुलपति का यह बयान रविवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
एनबीारआई में वायरोलॉजी प्रयोगशाला का उद्घाटन
लखनऊ. राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान एनबीआरआई में भी अब कोविड-19 की टेस्टिंग की जाएगी। कोविड 19 से लड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में सीएसआईआर की प्रयोगशाला सीडीआरआई पोर्न आईआईटीआर के बाद कोविड-19 परीक्षण केंद्र के रूप में सीएसआईआर-एनबीआरआई लखनऊ शहर का तीसरा संस्थान होगा।
सीएम योगी ने लिया नॉन कोविड अस्पताल का जायजा
गोंडा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा के नॉन कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। बलरामपुर से हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री ने सबसे पहले पुलिस लाइन में कोविड-19 और विकास कार्यो को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद यहां से जिला अस्पताल के नान कोविड अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन को पूरी गंभीरता बरतने के निर्देश दिए।
यूपी बोर्ड की शिकायत सेल शुरू
प्रयागराज. यूपी बोर्ड की ओर से छात्रों के लिए शिकायत सेल (सहायता सेंटर) की शुरुआत कर दी गई है। यह शिकायत सेल यूपी बोर्ड के प्रयागराज स्थित हेडक्वार्टर और बाकी के पांचों रीजनल ऑफिस से 28 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान छात्र अपने रिजल्ट से संबंधित किसी त्रुटि के लिए यहां शिकायत कर सकते हैं। शिकायत का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।
टॉपर्स को लैपटॉप देंगे अखिलेश यादव
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में शीर्ष स्थान पाने वाले 51-51 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जिले के 50 सफल छात्र-छात्राओं को भी लैपटॉप दिए जाएंगे। अखिलेश ने यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाओं में सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा कि यूं तो सभी छात्र-छात्राओं ने परिश्रम से सफलता हासिल की है, लेकिन 10वीं की परीक्षा में टॉपर रिया जैन और 12वीं की परीक्षा के टॉपर अनुराग मलिक विशेष सराहना के पात्र हैं।
गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान शुरू
गोरखपुर. क्षेत्रीय उड़ान के तहत एयर इंडिया की गोरखपुर से लखनऊ के लिए विमान सेवा चार जुलाई से शुरू हो रही है। इस सेवा के शुरू हो जाने से गोरखपुर से लखनऊ यात्रा करने वाले सैकड़ों लोगों को फायदा होगा। दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एटीआर रोजाना लखनऊ के लिए भी उड़ान भरेगी। अब गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, प्रयागराज और कोलकता समेत आठ फ्लाइट हो जाएंगी।
सुलतानपुर-अमेठी में टिड्डी दल का हमला
अमेठी. सुल्तानपुर, अमेठी, अंबेडकरनगर पहुंचे टिड्डी दल ने फसलों और पेड़ों को भारी नुकसान पहुंचाया है। पशुओं के हरे चारे के लिए बोई गई फसलों व पौधों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है। किसान थाली व शंख बजाकर और शोर मचाकर टिड्डियों को खेतों से भगाने में जुटे हैं। वहीं, कृषि विभाग दवा का छिड़काव करने और शोर मचाने की व्यवस्था करने के साथ नुकसान का आकलन करने में जुटा है। टिड्डियों के हमले से किसान दहशत में हैं।
Published on:
28 Jun 2020 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
