
UP Top Ten News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग, जिंदा जला व्यक्ति
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर आग, तीन झुलसे
आगरा. रविवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक प्राइवेट बस में आग लग गई। बिहार से गुजरात जा रही डबल डेकर निजी बस सुबह पांच बजे के करीब डिवाइडर से टकराई। इसके बाद बस में आग लग गई। आग लगते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। सभी को बस से नीचे उतारा गया लेकिन आग की चपेट में आने से एक यात्री जिंदा जल गया। जबकि तीन झुलस गए। जिले की तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। सभी झुलसे हुए यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी।
पांच घरों में लाखों के गहनों की चोरी
प्रयागराज. कोखराज थाना के बसावनपुर गांव में चोरों ने पांच घरों से लाखो की चोरी की है। एक घर से नगदी सहित लाखों के जेवर उठा ले गए। वहीं सरायअकिल थाना क्षेत्र के बिगहरा गांव में एक साथ चार घरों को चोरों ने निशाना बनाया। यहां भी सेंध लगा कर घुसे और आलमारी, बक्सों का ताला तोड़कर नगदी, सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों का सामान उठा ले गए। जिन घरों में चोरी हुई है, वहां उस घर के कुछ लोग बाहर थे तो कुछ गर्मी व उमस से परेशान होकर छत पर सो रहे थे। इस दौरान चोरों ने एक लाख नगद व लगभग साढ़े तीन लाख के जेवर उठा लिए। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई है।
मुर्गी के फीड में छिपाई 70 लाख की प्रतिबंधित सीरप बरामद
वाराणसी. वाराणसी एसटीएफ ने आजमगढ़ के फूलपुर से खांसी की प्रतिबंधित सिरप की खेप पकड़ी। 39 हजार 900 शीशी सिरप की कीमत 70 लाख बताई जा रही है। दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। मुर्गी के फीड के नीचे छिपाकर रखी गई सिरप को आगरा से तस्करी कर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। पकड़े गए तस्करों में बिहार के नेवादा जनपद के पकरी बरांवा थाने गुलनी का अरुण पाल और बलिया के फेफना थाना क्षेत्र के धमनपुरा के लवकुश पटेल हैं। पुलिस ने सिरप लदी ट्रक, दो मोबाइल और छह हजार रुपये भी बरामद किया है।
टीका लगने के दूसरे दिन दो मासूमों की मौत
कानपुर. कानपुर के सरसौल ब्लॉक के रामनगर और पताखेड़ा गांव में दो मासूम बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गुरुवार को एएनएम ने बच्चे को टीका और विटामिन एक की खुराक दी थी। इसके बाद बच्चे सुस्त पड़ गए थे। इसी कारण से दोनों की मौत हुई है। एक की उम्र 3 माह तथा दूसरे की 6 माह थी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा का कहना है कि टीके की जांच कराई जाएगी। जिस बैच के टीके बच्चों को लगे थे, उसे लगाने पर रोक लगा दी गई है।
स्कूलों में बनेंगे ड्रॉप बॉक्स, साधन विहीन बच्चे डालेंगे उत्तर
प्रयागराज. कोरोना के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पूरी तरह से टेलीविजन और ऑनलाइन माध्यमों पर आश्रित हो गई है। ऐसे में जिन बच्चों के पास आवश्यक संसाधन नहीं हैं, उन्हें खासी परेशानी हो रही है। कक्षा 9 से 12 तक के ऐसे बच्चों की समस्या को ध्यान में रखते हुए सचिव यूपी बोर्ड दिव्यकांत शुक्ल ने जारी एकेडमिक कैलेंडर में साफ किया है कि बोर्ड से संबद्ध 28 हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों की ओर से इन बच्चों को दूरस्थ शिक्षा से संबंधित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। ऐसे बच्चों के साप्ताहिक मूल्यांकन या मासिक परीक्षा के लिए स्कूलों में ड्रॉप बॉक्स की व्यवस्था की जाएगी जिसमें वे अपने उत्तर डाल सकेंगे। इस संबंध में आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए सचिव यूपी बोर्ड ने मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक और जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।
बुन्देलखण्ड प्रांत निर्माण की मांग को लेकर विकास सेना का प्रदर्शन
ललितपुर. रविवार को बुन्देलखण्ड विकास सेना के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बुन्देलखण्ड विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में पृथक बुन्देलखण्ड प्रान्त निर्माण की मांग को लेकर अर्धनग्न होकर जंगी प्रर्दशन किया। विकास सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि हमारा संगठन पिछले 25 वर्ष से बुन्देलखण्ड प्रान्त बनाओ की मांग को गांधीवादी तरीके से उठाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताएं, बेरोजगारों की लंबी फौज कभी सूखा तो कभी बाढ़ जैसी विभीषिकाएं, भ्रष्टाचार व अत्याचार जैसे शूलों के दंश की पीड़ा सहने को लेकर बुन्देलखण्डवासी मजबूर हैं। इस पीड़ा से मुक्त कराने के लिए बुंदेलखण्ड प्रांत निर्माण को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है।
असंतुलित होकर पलटी कार, तीन घायल
बहराइच. बहराइच-सीतापुर हाईवे पर गदामार खुर्द गांव के पास रविवार सुबह तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार 45 वर्षीय दिनेश सिंह समेत उसकी दो बेटियां 26 वर्षीय ज्योति सिंह व शिक्षिका 35 वर्षीय उमा पांडेय घायल हो गए। कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई। गदामार के ग्राम प्रधान की मदद से ग्रामीणों ने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को डिस्चार्ज कर दिया गया।
यूपी के 15 जिलों में केरोसिन वितरण पर रोक
अमेठी. यूपी के 15 जिलों के गरीबों को मिलने वाले केरोसिन का आवंटन शासन ने रोक दिया है। इसके लिए खाद्य एवं रसद विभाग के अनु सचिव ने इन जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र भेजा है। इन सभी 15 जिलों के गरीबों को बिजली जाने के बाद अब अंधेरे में ही गुजारा करना पड़ेगा। खाद एवं रसद विभाग के अनुसचिव अशोक कुमार ने अमेठी सहित 15 जिलों के जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में कहा है कि शासन द्वारा सम्यक विचारोपरांत इन जिलों को माह जुलाई, अगस्त और सितंबर त्रैमास के लिए आवंटित केरोसिन का आवंटन स्थगित किया जाता है।
युवक की पीट पीटकर हत्या, 25 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज
बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच में चोरी करने के लिए घर में घुसे युवक को परिवारजन ने ग्रामीणों की मदद से घेरकर पकड़ लिया। ग्रामीणों ने आरोपित को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी ग्रामीण व सीओ महसी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया। मृतक की मां की तहरीर पर छह नामजद व 25 से अधिक अज्ञात लोगो पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।
मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल
अम्बेडकरनगर. अम्बेडकरनगर थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के थानाध्यक्ष रामलखन पटेल मय फोर्स थाना क्षेत्र के पदुमपुर गढ़वल मार्ग पर गस्त पर जा रहे थे। इसी दौरान शंकरपुर पुल के पास बाइक सवार दो लोग आते दिखे जिन्हें पुलिस ने रुकने को कहा तो बाइक सवार ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। घायल बदमाश की पहचान इंद्रजीत उर्फ रुदल निवासी फिरोजपुर थाना अलीगंज के रूप में हुई है। मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश दीपक मौके से भाग निकला।
Published on:
16 Aug 2020 02:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
