
UP Top Ten News: चार माह तक मां के शव से चिपकी रही बेटी की मानसिक हालत खराब, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो पलंग पर मिला कंकाल
चार माह तक मां के शव से चिपकी रही बेटी
बाराबंकी. शहर के मोहल्ला सरावगी में एक बुजुर्ग महिला के शव से उसकी मानसिक मंदित बेटी करीब चार माह तक चिपकी रही। मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो उसने मां के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इंस्पेक्टर कोतवाली नगर पंकज सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि नगर के रसूलपुर निवासी वीके टंडन के घर का ताला अंदर से लंबे समय से बंद है। ऐसा लगता है कि कुछ अनहोनी हुई है। इस पर पुलिस ने घर को दरवाजा तोड़कर अंदर जाकर देखा कि एक बेड पर माधुरी टंडन (65) का शव रखा था। वह कंकाल में तब्दील हो चुका है। उसकी बेटी रूचि (30) भी उससे चिपकी हुई है। माधुरी के कंकाल को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं रूचि की हालत पर पुलिस ने कहा कि उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं है।
मोहर्रम और गणेश चतुर्थी को लेकर गाइडलाइन जारी
लखनऊ. यूपी सरकार ने सोमवार को मोहर्रम व गणेश महोत्सव को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी। गणेश महोत्सव के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर पंडाल नहीं सजेंगे। वहीं मोहर्रम पर जुलूस या ताजिया निकालने पर भी पाबंदी है। सरकार ने प्रशासन को कृष्ण जन्माष्टमी की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखने के निर्देश दिए हैं। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर कहीं भी पूजा पंडाल में कोई भी मूर्ति स्थापित न की जाए और न ही कहीं शोभायात्रा की अनुमति दी जाए। इसी तरह मुहर्रम के अवसर पर किसी प्रकार के जुलूस व ताजिया की अनुमति न दी जाए। संवेदनशील और कंटेनमेंट जोन में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करके सघन चेकिंग कराई जाए।
सीएम सिटी में नाबालिग से दरिंदगी
गोरखपुर. सीएम सिटी गोरखपुर में 17 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ दरिंदगी की गई। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दंपती अपने बच्चों के साथ माफी चौराहे पर किराए के मकान में रहता है। परिवार के अनुसार, रात करीब आठ बजे के आसपास उनकी 17 साल की बेटी घर के सामने स्थित हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। तभी धौसहर गांव निवासी अर्जुन निषाद अपने एक साथी के साथ बाइक पर सवार होकर हैंडपंप के पास पहुंचा। दोनों ने लड़की का मुंह दबाकर उसका अपहरण कर लिया। लड़की की जानकारी सुबह झाड़ियों में अर्धनग्न अवस्था में होने पर मिली। आरोपियों ने उसके शरीर पर कई जगह सिगरेट दाग दिया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती किया गया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
80 वालंटियरों पर होगा जायडस कैडिला वैक्सीन का ट्रायल
गोरखपुर. जिले के राणा हॉस्पिटल को भारत की पहली व दूसरी दोनों वैक्सीन के ट्रायल की जिम्मेदारी मिली है। कोविड-19 के जायडस कैडिला की वैक्सीन (जेडवाईसीओ- डी) के ट्रायल के लिए 80 वालंटियर की स्क्रीनिंग की गई है। इनकी रिपोर्ट दो दिन में आएगी। रिपोर्ट में स्वस्थ पाए जाने पर राणा हास्पिटल में इन पर वैक्सीन का ट्रायल शुरू किया जाएगा। पहला और दूसरे डोज में 28 दिन का फर्क रखा जाएगा। तीसरा डोज 56वें दिन दिया जाएगा। वैक्सीन के लिए 100 वालंटियरों का लक्ष्य रखा गया है। इनमें 80 वालंटियर मिल चुके हैं।
निजी मेडिकल कॉलेजों की पीजी सीट निर्धारण रद्द
लखनऊ. मेडिकल की पोस्ट ग्रेजुएट सीटों को शुरू करने वाले निजी मेडिकल कॉलेजों के लिए यूपी सरकार द्वारा निर्धारित फीस को शुल्क अपीलीय प्राधिकरण (ट्रिब्यूनल) ने रद्द कर दिया है। ट्रिब्यूनल के अनुसार सरकार की निर्धारित फीस व्यवस्था में काफी विरोधाभास है और यह असमंजसपूर्ण है। उसने प्रदेश सरकार को आदेश दिया है कि वह इन मेडिकल कॉलेजों का पक्ष सुनकर 31 अगस्त तक नए सिरे से फीस का निर्धारण करे। सरकार ने इन निजी मेडिकल कॉलेजों को 20 अगस्त को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। ट्रिब्यूनल ने यह फैसला 31 जुलाई को दिया था।
होम्योपैथिक संविदा शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त
लखनऊ. शासन ने राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों में तैनात संविदा शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है। अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी ने शिक्षकों के रिक्त पदों को संविदा के आधार पर भरने के 11 अप्रैल 2018 के शासनादेश को निरस्त कर दिया है। इसकी जानकारी होम्योपैथी निदेशालय को दे दी गई है। प्रदेश में राजकीय मेडिकल कॉलेजों में लगभग 200 संविदा शिक्षकों की भर्ती के मामले में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद की शिकायत शासन स्तर पर की गई थी। इस मामले में लंबे समय से जांच चल रही थी और पूरा मामला शासन स्तर पर अटका हुआ था। अपर मुख्य सचिव आयुष प्रशांत त्रिवेदी ने आखिरकार शिक्षकों की नियुक्ति को निरस्त कर दिया है।
पिकनिक मनाने गए युवक की पैर फिसलने से मौत
वाराणसी. वाराणसी के चेतगंज थाना क्षेत्र के कालीमहाल निवासी जय अपने छह दोस्तों के साथ रविवार की सुबह पिकनिक मनाने सुखदरिया झरने पर गया था। दोपहर करीब दो बजे सभी झरने में नहाने लगे। इसी दौरान झरने के पास की पहाड़ी पर खड़े होकर सेल्फी लेने के चक्कर में जय का पैर फिसल गया और वह पानी में गिर गया। इससे पहले कि अन्य दोस्त उसे पकड़ पाते झरने के बहाव में वह पत्थरों से टकराता हुए नीचे गहरे पानी में चला गया। जय के पानी में गिरते ही खलबली मच गई। दोस्तों ने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची अहरौरा पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से करीब पांच घंटे बाद जय को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
छेड़छाड़ के आरोपित ने की युवती के पिता की हत्या
कन्नौज. चिलमिलैया गांव में छेड़छाड़ के आरोपी युवक ने युवती पर हमला कर दिया और बचाव में आए पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं बल्कि बचाने पहुंची युवती की मां और बहन पर भी हमला किया। छेड़छाड़ की शिकार घायल युवती ने बताया कि आरोपित ने मामूली कहासुनी में हमला किया। हत्या के पीछे 23 जुलाई की घटना है। उस दिन वह हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। वहां श्याम बाबू उर्फ पतन्ने नहा रहा था। उसने खाना बनाने के लिए पानी ले जाने की बात कहकर धीमे से उसे नहाने को कहा। उसने युवती से छेड़छाड़ की जिसके लिए आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया गया। युवती ने कहा कि इस बात का बदला लेने के लिए युवक ने उसपर हमला किया।
एक लाख की अवैध शराब बरामद
अमेठी. मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए चल रहे अभियान के दौरान पीपरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। छापामारी के दौरान 32 पेटी में रखी करीब एक लाख रुपये कीमत की शराब के साथ पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। जगदीशपुर पुलिस ने भी 30 लीटर शराब जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर इन दिनों मादक पदार्थों के अवैध कारोबार व निर्माण पर अंकुश लगाने के लिए पूरे जिले में अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय पीपरपुर थाने के उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र यादव ने पुलिस टीम के साथ ढेमा निवासी राकेश कुमार कनौजिया के घर छापामारी की। इस दौरान उसके घर से 32 पेटियों में रखी 1,440 शीशी देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब जब्त करते हुए राकेश को हिरासत में ले लिया।
शौचालय में लटकता मिला कैदी का शव
अंबेडकरनगर. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मरैला स्थित जिला कारागार में निरुद्ध एक कैदी ने बैरक के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद जेल में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मेडिकल टीम के साथ उच्च अधिकारी के मौके पर पहुंचने के बाद शव को उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। जेलर रमाकांत दोहरे ने बताया सुबह आठ बजे सभी कैदियों को बैरक से खाना खाने के लिए निकाला गया था। दोपहर 12 बजे जब सभी कैदियों को दोबारा जेल में निरुद्ध किया जाने लगा तो एक कैदी कम मिला। जेलर के साथ बैरक में तैनात प्रहरियों द्वारा खोजने पर बैरक के बाहर बने शौचालय की पाइप से एक कैदी का शव लटका मिला। मृतक कैदी की पहचान जलालपुर थाना के डड़वा निवासी राजन चौहान के रूप में हुई है, जो 12 अगस्त को किशोरी के अपहरण, दुष्कर्म व पास्को एक्ट के मामले में जेल में निरुद्ध था। साथियों ने बताया कि जब से वह जेल में आया है अवसाद में था।
Published on:
17 Aug 2020 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
