1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी और उमस के बीच मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिन जमकर बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का अनुमान जताया है।

less than 1 minute read
Google source verification
गर्मी और उमस के बीच मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिन जमकर बरसेंगे बदरा

गर्मी और उमस के बीच मौसम ने ली करवट, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, दो दिन जमकर बरसेंगे बदरा

लखनऊ. गर्मी और उमस के बीच मौसम ने करवट ली है। गुरुवार सुबह राज्य के ज्यादातर इलाकों में बारिश हुई। शुक्रवार सुबह भी मौसम खुशनुमा बना रहा। राजधानी में आसमान छाए रहे। बारिश के असर रहे लेकिन बारिश नहीं हुई। मौसम विज्ञानी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में चक्रवाती तूफान 'नोल' ने अपना असर दिखाया है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न अंचलों में कहीं हल्की तो कहीं सामान्य बारिश का अनुमान जताया है। दक्षिण पूर्वी हवाएं एक-दो दिन चलती रहेगी।

अगस्त-सितंबर माह में उत्तर प्रदेश में मानसून कम मेहरबान रहा। प्रदेश में जून से अब तक सामान्य 782.3 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जबकि 583.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो लगभग 25 से 30 प्रतिशत कम है। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी 43 प्रतिशत कम बारिश रिकॉर्ड हुई है। सामान्य 796.5 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, जिसके मुकाबले 460.6 मिलीमीटर बारिश ही अब तक हुई है।

आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत

अमेठी में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो की मौत हो गई। उधर, रसड़ा के नागपुर व उभांव के इंदौली में मिट्टी की दीवार गिर गयी। नागपुर गांव के तीन लोग हादसे में घायल हो गये।

ये भी पढ़ें:बढ़ रही चोरी की घटनाएं, पुलिस ने पोस्टर लगाकर कहा, 'घर बंद कर जाएं तो हमें जरूर बताएं'