script

अगले तीन दिनों तक रहेगा बदली बारिश का दौर, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, ओलावृष्टि से बढ़ेगी कपकपी

locationलखनऊPublished: Mar 12, 2020 09:30:17 am

अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा
तेज हवा चलेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी
कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना

अगले तीन दिनों तक रहेगा बदली बारिश का दौर, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, ओलावृष्टि से बढ़ेगी कपकपी

अगले तीन दिनों तक रहेगा बदली बारिश का दौर, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी हवा, ओलावृष्टि से बढ़ेगी कपकपी

लखनऊ. देश के कई राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में भी अगले तीन दिनों तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार तक प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बदली छाई रहेगी। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और गरज-चमक के साथ बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि की भी संभावना है। बुधवार को शाम साढ़े 5 बजे तक प्रदेश में सबसे अधिक एक सेंटीमीटर बारिश कानपुर शहर में हुई। इसकी वजह से दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें

यूपी की जनसंख्या नियंत्रण नीति 11 राज्यों से भी होगी ज्यादा सख्त, पढ़ें वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

बारिश बढ़ाएगी ठंड

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक गुरुवार से प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश की संभावना है। 13, 14 और 15 मार्च को भी बादलों की आवाजाही के साथ बौछारें पड़ती रहेंगी। 16 मार्च से बारिश पर विराम के आसार हैं। अगले तीन दिनों तक बारिश के चलते तापमान भी कम रहेगा, जिससे फिलहाल ठंड बनी रहेगी। राजधानी के अमौसी स्‍थ‍ित आंचल‍िक मौसम व‍िज्ञान केंद्र के न‍िदेशक जेपी गुप्‍ता ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से हो रही बारिश और चल रही तेज हवा से मौसम दोबारा सर्द रहेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो