
उत्तराखंड में बस खाई में गिरने से 20 से अधिक लोगों की मौत हो गई है
Major accident in Uttarakhand: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि मर्चुला के पास कूपी सड़क पर आज एक बस सल्ट से रामनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया। देखते ही देखते बस 150 मीटर गहरी खाई में समा गई। खाई में बस के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही आसपास के तमाम लोग मौके की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में जुट गई। अब तक टीमों ने 36 मृतकों के शवों को बाहर निकाल लिया है। इस हादसे में 24 यात्री घायल भी हुए हैं। तीन घायलों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश जबकि एक को एसटीएच रेफर किया गया है। 15 घायलों को रामनगर जबकि पांच का सल्ट के देवायल अस्पताल में उपचार चल रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि इस हादसे में अब तक 36 यात्रियों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उधर, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा जबकि घायलों को एक-एक लाख रुपये सहायता राशि देने का ऐलान किया है। उन्होंने ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ प्रवर्तन को सस्पेंड कर दिया है।
हादसे से कोहराम मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि ये बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। इसी दौरान बस गहरी खाई में समा गई। गीत जागीर नदी के किनारे गिरी बस में कई लोगों के हताहत होने की खबर है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार हादसे का शिकार हुई बस नैनीडांडा के किनाथ से सवारियों को लेकर जा रही थी। बस को रामनगर जाना था। यूजर्स कम्पनी की बस है। बस सारड बैंड के पास नदी में समा गई। हादसे में मौके पर ही 28 यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि आठ ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस भीषण हादसे में 24 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।
हादसे का शिकार हुई ये बस 42 सीटर थी। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त इस बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए। कुछ यात्री छिटक कर नीचे गिर गए। घायल लोगों ने ही फोन कर घटना की जानकारी अन्य लोगों तक पहुंचाई। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। एसएसपी देवेंद्र पींचा भी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। बस हादसे में 36 लोगों की मौत से राज्य भर में शोक की लहर है।
Updated on:
04 Nov 2024 03:32 pm
Published on:
04 Nov 2024 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
