3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

valentine day 2018 : ऐसे बनाये हर दिन के स्पेशल, और मजबूत होगा आपका रिश्ता

इस पूरे सप्ताह गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड अपने प्यार का इज़हार तरह तरह के गिफ्ट शेयर करके करते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Feb 07, 2018

lucknow

लखनऊ. आज से वैलेंटाइन डे वीक शुरू हो गया है। इस पूरे सप्ताह गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड अपने प्यार का इज़हार तरह तरह के गिफ्ट शेयर करके करते हैं। वैलेंटाइन डे वीक रोज़ डे से शुरू होकर वैलेंटाइन डे पर ख़त्म होता है। आज बुद्धवार से वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत हो गई है।संत वैलेंटाइन के नाम पर हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन हर प्रेमी अपनी प्रेमिका से प्यार का इज़हार करता है।

जानिए किस दिन पड़ता है कौन सा डे


7 फरवरी : रोज डे

इस दिन युवा प्रियजनों को गुलाब का फूल देते हैं। लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक माना जाता है और पीला दोस्ती प्रतीक माना जाता है।

8 फरवरी : प्रपोज डे

इस दिन युवा जिन्हें पसंद करते हैं उनके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाते हैं और भावनाओं का इजहार करते हैं।

9 फरवरी : चॉकलेट डे

इस दिन युवा चॉकलेट देकर अपनी दोस्ती में चॉकलेट की मिठाई खोलते हैं।

10 फरवरी : टेडी डे

प्यार एक कोमल एहसास है युवा इस दिन एक दूसरे को डैडी देखकर इसका इजहार करते हैं।

11 फरवरी : प्रॉमिस डे

इस दिन एक दूसरे से प्यार और दोस्ती के रिश्ते को जीवन भर निभाने का वादा करते हैं।

12 फरवरी : हग डे

यह दिन भी खास होता है। जो एक दूसरे से गले लगा कर प्यार की भावनाओं को बयान करते हैं।

13 फरवरी : किस डे

इस दिन युवा प्रियजन के प्रति प्यार के साथ सम्मान का भी इज़हार करते हैं।

14 फरवरी : वैलेंटाइन डे

यह वह दिन है जब अपने खास के प्रति युवा अपने खास जज्बातों का को जाहिर करते हैं।