2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब पी तो अब नहीं शुरू होगी आपकी कार व बाइक, होने जा रहा बड़ा परिवर्तन

शराब पीकर अब बाइक चलाने की कोशिश की तो आपकी बाइक जवाब दे देगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 06, 2020

Drink and drive

Drink and drive

कानपुर. शराब पीकर वाहन चलाने की कोशिश की तो आपकी बाइक व कार जवाब दे देंगी। वह नहीं चलेगी। सुनने में अजीब लग रहा होगा कि आखिर आपके शराब पीने से गाड़ी के चलने का क्या संबंध, लेकिन एक ऐसी टेक्नोलॉजी इजात हो गई है जो वाहनों में लगेंगी और आपको नशे की स्थिति उसे चलाने से रोकेंगी। कानपुर छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के छात्रों ने इस डिवाइस को बनाया है। यह डिवाइस लगने के बाद आगे तभी बढ़ेगी जब वह आपकी सांस का परीक्षण कर लेगी। यदि आपने 0.08 मिली से ऊपर एल्कोहल का सेवन किया होगा तो बाइक चलने से इंकार कर देगी। शुक्रवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के उद्यमिता व ऊष्मायन सेल के संयुक्त तत्वावधान में स्मार्ट इंडिया हैकॉथान-2020 में आयोजन हुआ। इसमें विद्यार्थियों ने इस डिवाइस का डेमो पेश किया, जिसके लिए उन्हें प्रथम पुरस्कार व पांच हजार रुपए की राशि से नवाजा भी गया। ड्रिंक ड्राइव फस्र्ट सेफ्टी डिवाइस में एक सेंसर लगाया गया है, जो दो मीटर दूरी से भी एल्कोहल लिए जाने का पता लगा सकता है।

इन छात्रों की टीम ने किया कमाल-

यूआईईटी के इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्यूनिकेशन विभाग के तृतीय वर्ष के छात्र उदित मिश्रा, जितेंद्र दुबे, खुर्शीद हसन खान और उपासना संतोषी ने यह डिवाइस बनाई है, जिसमें सेंसर भी लगे हैं। यह शराब की महक चार से पांच सेंटीमीटर की रेंज में पकड़ लेगी। जितेंद्र ने बताया कि कार की स्टीयरिंग और बाइक के स्टार्ट बटन के पास यह डिवाइस फिट होगी।

ये भी पढ़ें- अनुप्रिया पटेल ने अपना दल (एस) के तीन और जिलाध्यक्षों का किया ऐलान

छात्रों द्वारा बनाए गए इस डिवाइस की काफी तारीफ हो रही है। सड़क दुर्घटना के ज्यादातर मामले ड्रिंक एंड ड्राइव के देखें गए हैं। जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं, वह न सिर्फ खुद को बल्कि दूसरों को भी नुकासन पहुंचाते हैं।