22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखनऊ

Video: स्कूल को बम से उड़ाने को लेकर डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने बताई वजह

स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी के मामले में डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताई कई महत्वपूर्ण वजह, साथ ही दी चेतावनी।

Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 24, 2024

लखनऊ डीसीपी साउथ  तेज स्वरूप सिंह ने स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले का खुलासा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी स्थित बिरला ओपन माइंड स्कूल को धमकी भरा ई-मेल भेजा गया था, जो कि महाराष्ट्र के कुछ बच्चों द्वारा ऑनलाइन गेम खेलते हुए भेजा गया था।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुख्य बिंदु:

ई-मेल की जांच और खुलासा:

डीसीपी साउथ ने बताया कि धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद प्रिंसिपल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
एटीएस की मदद से ईमेल की जांच की गई और पता चला कि यह मेल महाराष्ट्र के कुछ बच्चों ने ऑनलाइन गेम खेलते हुए भेजा था।

ऑनलाइन गेम का शिकार:

बच्चों ने बताया कि वे एक ऑनलाइन डी-कोड गेम खेल रहे थे, जिसमें टास्क पूरे करने के लिए मैसेज और ई-मेल आईडी दी गई थी।
गेम के दौरान मिले टास्क को पूरा करने के लिए बच्चों ने धमकी भरा मेल भेज दिया, बिना इसके गंभीर परिणामों का अंदाजा लगाए।

बच्चों और माता-पिता को चेतावनी:

पुलिस ने बच्चों और उनके माता-पिता को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।
बच्चों के मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं और पुलिस टीम उस व्यक्ति को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, जिसने मैसेज भेजा था।
अन्य स्कूलों को भी धमकी:

इस स्कूल के अलावा, अन्य दो स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी वाले मेल भेजे गए थे।