1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vikas Dubey Encounter: विदेश से लौटा विकास दुबे का बड़ा बेटा आया सामने, दादी से मिलने पहुंचा आकाश पहुंच गया जेल

शुक्रवार को विकास दुबे (Vikas Dubey) के घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, देर रात लखनऊ में विकास दुबे का बड़ा बेटा आकाश (Akash Dubey) लखनऊ में अपनी दादी सरला दुबे से मिलने पहुंचा

2 min read
Google source verification
Vikas Dubey Encounter: सामने आया विकास दुबे का बड़ा बेटा, डरा सहमा सा आकाश दादी से मिलने पहुंचा लखनऊ लेकिन पहुंच गया जेल

Vikas Dubey Encounter: सामने आया विकास दुबे का बड़ा बेटा, डरा सहमा सा आकाश दादी से मिलने पहुंचा लखनऊ लेकिन पहुंच गया जेल

लखनऊ. कानपुर के बिकरू गांव में 8 पुलिसकर्मियों को मौत की नींद सुलाने वाले गैंगस्टर विकास दुबे (Vikas Dubey) की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। विकास दुबे की मौत के बाद लखनऊ स्थित कृषणानगर में उसके घर में सन्नाटा पसरा हुआ है। शुक्रवार को विकास दुबे के घर के बाहर पुलिस का जमावड़ा लगा रहा। वहीं, देर रात लखनऊ में विकास दुबे का बड़ा बेटा आकाश (Akash Dubey) लखनऊ में अपनी दादी सरला दुबे से मिलने पहुंचा। लेकिन घर में एंट्री लेने से पहले उसे जेल की हवा खानी पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंच गयी और पूछताछ के लिए उसे अपने साथ गिरफ्तार कर ले गयी।

डरा सहमा रहा विकास दुबे का बेटा

विकास के परिवार में उसकी पत्नी ऋचा, पिता रामकुमार और मां सरला के अलावा दो बेटे आकाश और शानू हैं। विकास दुबे के बड़े बेटे आकाश के बारे में बताया जाता है कि वह विदेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है। हालांकि, इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। शुक्रवार की रात वह लखनऊ में कृष्णानगर इलाके में पहुंचा और दादी से मिलने के लिए चाचा के घर पहुंचा। इस दौरान वह डरा-सहमा सा दिखा और किसी सवाल का उत्तर न दे सका। वह मकान में दाखिल होता, इससे पहले ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसे अपने साथ ले गई।

दादी से मिलने की मांगी इजाजत

आकाश दुबे के अनुसार वह पिछले दो दिनों से अपनी मां के संपर्क में नहीं है। उसने बताया कि वह लखनऊ अपनी दादी से मिलने आया है। उसने पुलिस से अपनी मां और दादी से मिलने की इजाजत मांगी।

दो बहनों की हो चुकी है मौत

विकास दुबे तीन भाई और तीन बहन थे। तीनों भाई में सबसे बड़े विकास थे। विकास के छोटे भाइयों राहफीर दीपू दुबे और अविनाश दुबे में से अविनाश दुबे की हत्या हो गई थी। विकास दुबे की तीन बहनें बिट्टन, किरण और रेखा हैं, जिसमें की बिट्टन की शादी शिवली में हुई है। किरण की शादी उन्नाव में और रेखा की रामपुर में हुई है।इसमें किरण और रेखा की मौत हो चुकी हैं।

ये भी पढ़ें: एसटीएफ की गाड़ी के एक्सीडेंट पर बोले अखिलेश, 'कार नहीं पलटी, सरकार पलटने से बचायी गई है'