
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में बुखार से 60 से ज्यादा बच्चों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा सैकड़ों बच्चे पूरे प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। डॉक्टरों का कहना है कि इस बुखार में जोड़ों में दर्द, सिरदर्द, अपच और मतली की शिकायत सामने आ रही है। इसके अलावा कुछ बच्चों के हाथों और पैरों में चकत्ते भी हो रहे है। योगी सरकार प्रदेश में कोरोना और डेंगू को लेकर विशेष अभियान शुरू करने जा रही है।
ये जिले हैं सबसे ज्यादा प्रभावित
यूपी के प्रभावित जिलों की बात करें तो फिरोजाबाद, कासगंज, एटा, मैनपुरी, मथुरा और आगरा शामिल है। डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू, मच्छर जनित वायरल संक्रमण मौतों का कराण हो सकता है।
मरने वालों में ज्यादतर बच्चे
यूपी के फिरोजाबाद जिले में बुखार का कहर लगातार जारी है। सदर विधायक मनीष असीजा ने बताया कि बुखार से मौत का आंकड़ा 50 से ज्यादा हो चुका है। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे शामिल हैं। अब तक आधिकारिक तौर पर इस बुखार को वायरल/संदिग्ध डेंगू बताया गया है।
योगी सरकार ने फिरोजाबाद की सीएमओ को हटाया
उत्तर प्रदेश सरकार ने फिरोजाबाद की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीता कुलश्रेष्ठ का ट्रांसफर कर दिया है। कुलश्रेष्ठ की नई तैनाती अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के तौर पर करने का आदेश जारी हुआ है। कुलश्रेष्ठ की जगह अब हापुड़ के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी दिनेश कुमार प्रेमी को फिरोजाबाद का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।
कोरोना और डेंगू के लिए विशेष अभियान
यूपी सरकार ने 7 सितंबर से दस दिवसीय विशेष सर्विलांस अभियान चलाने का फैसला किया है। जिसके तहत घर-घर जाकर बुखार और कोरोना टीकाकरण की स्थिति का पता लगाया जाएगा। सीएम योगी ने टीम-9 की बैठक में कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हमें सावधान रहना होगा। डेंगू के बढ़ते केस को देखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए। लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया जाए।
Published on:
01 Sept 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
