
लखनऊ में ट्रैफिक पुलिस ने सीएमओ की गाड़ी से उतरवाया हूटर।
Lucknow News: यूपी में वीआईपी कल्चर पर सीएम योगी का एक्शन जारी है। यूपी पुलिस लगातार हूटरबाजों पर कार्रवाई कर रही है। इसी बीच लखनऊ पुलिस द्वारा सीएमओ की गाड़ी से हूटर उतरवाया गया। इस दौरान लखनऊ पुलिस ने सीएमओ की गाड़ी से हूटर और नीली बत्ती उतारने के बाद कहा कि डॉक्टरी करिए नेतागीरी नहीं..नेतागिरी के लिए ढेर पहले से है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लखनऊ पुलिस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसपर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इस वीडियो को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा है। इसमें एक सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा "लखनऊ के सी एम ओ पहले लखीमपुर खीरी के सी एम ओ थे पंचम तल से नीचे बात नहीं होती थी।"
दरअसल, लखनऊ में सचिवालय के पंचम तल पर सीएम योगी आदित्यनाथ का दफ्तर है। वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा "नियम सबके लिए बराबर!" एक अन्य यूजर्स ने लिखा "डॉक्टर को दिखावे की बीमारी है, उसका इलाज हो गया।" इसके अलावा अन्य यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Updated on:
28 Oct 2024 06:25 pm
Published on:
22 Jun 2024 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
