
Tourism
गर्मी की छुट्टियों में लखनऊ वासियों के लिए भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने कश्मीर की वादियों की सैर कराने के लिए नया हवाई टूर पैकेज लांच किया। 6 दिन और 5 रात के टूर पैकेज को अगले महीने 9, 21 और 26 जून को तीन ट्रिप के लिए संचालित किया जाएगा।
आईआरसीटीसी उत्तर क्षेत्र के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि कश्मीर का टूर 9 से 14 जून, 21 से 26 जून तथा 26 जून से एक जुलाई के बीच आयोजित होगा। इस पैकेज में श्रीनगर में डल झील पर शिकारा की सवारी, शंकराचार्य मंदिर, सोनमर्ग में बर्फीले पहाड़, गुलमर्ग में गोंडोला दुनिया की सबसे ऊंची केबल कारों (प्रत्यक्ष भुगतान आधार), खिलनमर्ग प्राकृतिक सुंदरता, पहलगाम के रास्ते में केसर के खेत, भारतीय फिल्म उद्योग के सबसे प्रसिद्ध स्थान, घाटी बेताब घाटी, चंदन वारी और अरु घाटी आदि का भ्रमण कराया जाएगा।
लखनऊ से श्रीनगर के आवागमन के लिए फ्लाइट के साथ, डीलक्स होटल में ठहरने के साथ ही खाने की व्यवस्था होगी। तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹46,700/- प्रति व्यक्ति है। दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹48,300/- प्रति व्यक्ति है। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य ₹53,750/- प्रति व्यक्ति है। प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य ₹36,900/- बेड सहित एवं मूल्य ₹33,800/- बिना बेड के प्रति व्यक्ति है। 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर यात्रा की बुकिंग होगी। यात्रा की बुकिंग पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी करायी जा सकती है। साथ ही हेल्पलाइन नंबर 8287930902/911 से भी जानकारी ली जा सकती है।
Published on:
11 May 2024 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
