13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: अभी और होगी बारिश, आज और कल ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट जारी

लखनऊ में मंगलवार दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश (rainfall) हो रही थी, लेकिन शाम होते ही वह तेज हो गई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Aug 12, 2020

rain in ajmer

rain in ajmer

लखनऊ. मंगलवार को दिनभर जो बारिश (Rainfall) हुई उसने यूपी के कई जिलों में तापमान गिरा दिया। लखनऊ में मंगलवार दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन शाम होते ही वह तेज हो गई। उसके बाद उसने रुकने का नाम नहीं लिया। बुधवार को भी लखनऊ समेत कई जिलों में काले बादलों से घिरे रहे व बीच-बीच में बरसे भी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अनुमान जारी किया है। जिसमें आज शाम और कल गुरुवार को भारी बारिश के लिए भविष्यवाणी की गई है। इसके मुताबिक, 12 अगस्‍त को बारिश का ज्यादा जोर पूर्वांचल, तराई और मध्य यूपी के जिलों में रहेगा। हालांकि, ब्रज क्षेत्र के जिले भी इसमें शामिल हैं, जहां बुधवार को बारिश जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- यहां फटा कोरोना बम, एक साथ आए 831 मामले, यूपी में अब तक 1,31,763 संक्रमित

इन जिलों में बारिश की संभावना-

मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक दोपहर व रात तक बनारस, अंबेडकरनगर, बस्ती, अयोध्या, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, रायबरेली, फतेहपुर, सुल्तानपुर, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, लखनऊ, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, आगरा, मेरठ, कानपुर, औरैया, कन्नौज, बिजनौर व मुरादाबाद जैसे जिलों में बारिश की संभावना है। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी बारिश जारी रहेगी। यह सिलसिला 13 अगस्त तक जारी रह सकता है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: बिना मास्क पहने लोगों का चालान काट रहा था थानाध्यक्ष, एसपी ने उसी का काटा चालान

इतने मिलीमीटर हुई बारिश-

मौसम विभाग ने जैसा अनुमान जताया मंगलवार का कुछ वैसे ही हुई। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश हुई। सर्वाधिक ज्यादा बारिश हमीरपुर में (71 मिलीमीटर) हुई। वहीं, प्रयागराज में 53 मिलीमीटर, शाहजहांपुर में 35 मिलीमीटर, नजीबाबाद व गोरखपुर में करीब 20, उरई में 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि 12 व 13 अगस्त को प्रदेश के लगभग 20 जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है। इनमें पूर्वी यूपी से लेकर पश्चिमी यूपी तक के जिले शामिल हैं। इन 20 जिलों में से ज्यादातर में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। मॉनसून का जो स्पेल अभी सक्रिय हुआ है इसके 15 अगस्त तक सक्रिय रहने की संभावना है।