29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Alert : यूपी के 38 जिलों में 3 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट

UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, इटावा में भारी बारिश का अलर्ट है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jun 21, 2023

weather

प्रतीकात्मक फोटो

UP Weather Alert : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर अंगड़ाई ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 50 जिलों में बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, इटावा में भारी बारिश का अलर्ट है। इससे पहले प्रदेश में भीषण गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था।

गर्मी और तपती धूम ने लोगों पर खूब सितम ढ़ाया, लेकिन बीती शाम से हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दे दी। राजधानी में शाम और रात को हुई बारिश ने लोगों को खूम आराम दिया। पूरे प्रदेश में बारिश के बाद से मौसम का मिजाज बिल्कुल ही बदल गया है।

50 जिलों में बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश की चेतावनी दी गई है। गरज चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। लखनऊ, उन्नाव, कानपुर, बाराबंकी, इटावा में भारी बारिश के साथ एटा, सोनभद्र समेत 50 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं लखनऊ में बुधवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। बारिश होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई है। भीषण गर्मी से प्रदेशवासियों को हल्की राहत मिली है। आने वाले 3-4 दिनों तक मानसूनी बारिश होती रहेगी।

प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, हरदोई में मंगलवार को 23 मिमी, कानपुर में 1.8 मिमी, इटावा में 8, खीरी में 10.2, झांसी में 25, उरई में 20.2 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। इसके अलावा हमीरपुर, आगरा, अलीगढ़ समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश का असर रहा। उधर, मंगलवार को प्रयागराज, वाराणसी, बलिया, चुर्क-सोनभद्र लू की चपेट में रहे। प्रयागराज में सबसे ज्यादा तापमान 43.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।