
UP Weather Update
Rain Forecast today: हरदोई , लखनऊ , लखीमपुर , सीतापुर क्षेत्रों में तेज धूप देखने को मिली, साथ ही आसमान में बादलों के छाए रहने की वजह से गर्मी और हल्की उमस का भी एहसास हुआ। लेकिन मौसम विभाग ने आने वाले 3 अक्टूबर तक हल्की बारिश और गरज चमक के साथ बादल छाए रहेंगे।
साइक्लोन की संभावना
झारखंड, बिहार और उससे सटे उत्तर प्रदेश में चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। झारखंड से टर्फ लाइन गुजर रहा है, जिसका असर भी दिख रहा है। 29 सितंबर तक उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे इलाकों में एक और साइक्लोन बनने की संभावना है। इसके असर से उत्तरी अंडमान सागर और उससे सटे बंगाल की खाड़ी में अगले 24 घंटे के दौरान निम्न दबाव का क्षेत्र बनेगा।
UP Weather Alert : 13 जिलों में बारिश का अलर्ट
आने वाले 2 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया, यूपी के लगभग 13 जिलों में बारिश का अलर्ट,प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र में बारिश की संभावना,मिर्जापुर,चंदौली, वाराणसी में बारिश की संभावना,संत रविदास नगर, जौनपुर में बारिश की संभावना,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया में बारिश की संभावना,सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर में बारिश की संभावना।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
. दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
. 28-सितंबर 25.9 34.9 आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी की संभावना है
. 29-सितंबर 25.6 33.5आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश या आंधी की संभावना है
. 30-सितंबर 26.1 33.4 हल्की बारिश या आंधी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे
. 1-अक्टूबर 25.1 33.9 हल्की बारिश या आंधी की संभावना के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे
. 2-अक्टूबर 25.0 31.2 मध्यम बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना
. 3-अक्टूबर 22.4 30.8 मध्यम बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहने की संभावना
Published on:
28 Sept 2023 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
