
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से यूपी के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। कई जिलों में हुई बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। रात में भी बारिश और तेज हवाओं ने मौसम को ठंडा बनाए रखा। दरअसल, मौसम विभाग ने यूपी में आज यानी 17 अक्टूबर को बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ-साथ तेज गरज और चमक की भी संभावना जारी की गई है।
इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 17 अक्टूबर को कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ जिले में बादल गरजने के साथ ही बिजली का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिले में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की उम्मीद जताई गई है। कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। लखनऊ में भी कुछ इलाकों में छींटे पड़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: दशहरा पर 3 दिन की छुट्टी, दिवाली समेत साल में अभी इतनी छुट्टियां बाकी, देखें पूरी लिस्ट
पश्चिमी यूपी का बदला मौमस
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मेरठ सहित वेस्ट यूपी के जिलों में सोमवार को बारिश हुई। इससे तापमान में हल्की गिरावट आई है। सहारनपुर जिले में ओले गिरे हैं। बिजनौर, मुजफ्फरनगर में बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण वेस्ट यूपी का यह मौसम बदल रहा है। आने वाले दो दिनों में भी बारिश होने की संभावना है।
Updated on:
17 Oct 2023 08:30 am
Published on:
17 Oct 2023 08:29 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
