14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: यूपी में भारी बारिश से बिगड़ेंगे हालात, 3 घंटे तक 6 जिलों में होगी बहुत भारी बारिश, 72 घंटे का रेड अलर्ट

UP Weather Update: यूपी में एक बार फिर मौसम करवट लेने की तैयारी में है। रविवार को प्रदेश में कई जगह बारिश से राहत के बीच उमस भरी गर्मी का प्रकोप भी रहा। जबकि सोमवार को कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 17, 2023

Weather pattern deteriorate Due to very heavy rains in UP

यूपीमें 72 घंटे का रेड अलर्ट, 6 जिलों में होगी बहुत भारी बारिश

UP Weather Update: आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के अनुसार राजधानी और इसके आसपास के क्षेत्रों में सोमवार सुबह उमस से लोग परेशान रहे। वहीं सोमवार को राजधानी का तापमान 34 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान यूपी के कानपुर नगर में सबसे ज्यादा तपिश देखने को मिली। यहां अधिकतम तापमान 36.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के कई जिलों में गरज और चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके साथ ही कई जिलों में भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में 18 से 22 जुलाई यानी अगले 5 दिनों तक झमाझम बारिश की संभावना है।

यूपी में अलग अलग जगहों पर मानसून का कहर बरप रहा है. भारी बारिश की वजह से नदियां रौद्र रूप में हैं। मौसम विभाग ने प्रदेशभर में आने वाले 72 घंटे में भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद भी हालात का जायजा ले रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अलग अलग जगहों पर मानसून अपना कहर बरपा रहा है। भारी बारिश के कारण हालात बुरे हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस में शुरू हुए आवेदन, भर्ती बोर्ड ने पदों की संख्या में किया बदलाव

कई हिस्सों में तो बारिश से नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का आलम है। मौसम विभाग ने आने वाले 72 घंटे में प्रदेशभर में भारी बारिश की संभावना जताई है। सीएम योगी आदित्यनाथ खुद करीब से प्रदेश में बने इन हालातों को देख रहे हैं। बाढ़ प्रबंधन के लिए सीएम योगी ने सांसद विधायकों की भी ड्यूटी पर तैनात किया है।

बाढ़ संबंधी निरोधात्मक काम
बाढ़ और जलजमाव जैसी समस्याओं को दूर करने के लिए अपने अपने क्षेत्र के रेगुलेटरों का सांसद, महापौर, स्थानीय पार्षद के साथ ही नगर आयुक्त के द्वारा निरीक्षण किया जाएगा। वहीं तरकुलानी रेगुलेटर का निरीक्षण विधायक ग्रामीण एवं जिला अधिकारी द्वारा किया जाएगा। इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी भी परिस्थिति मेंशहर में जलजमाव न हो. सीएम योगी ने कहा है कि बाढ़ संबंधी निरोधात्मक काम किए जाएं।

यह भी पढ़ें: फिर सक्रिय हुईं जांच एजेंसियां, बढ़ सकती हैं मुकदमे में धाराएं, सीमा हैदर जाएगी जेल?

यूपी में 72 घंटे का रेड अलर्ट
यूपी में 72 घंटे का रेज अलर्ट जारी किया गया है. यह अलर्ट रेड और ऑरेंज अलर्ट है. संभावना है कि भारी बारिश पड़ेगी और बिजली भी गिर सकती है. बताया जा रहा है कि 30 जिलों में आने वाले 72 घंटे तक भारी बारिश हो सकती है. आसार है कि मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर और शामली इलाके में बारीश सबसे अधिक हो सकती है. यूपी के की और जिले में ऑरेंज अलर्ट किया गया है. राजधानी लखनऊ को लेकर कहा गया है कि वहां लोग खुले में न घूमें और असुरक्षित भवनों या पेड़ के आसपास या उसके संपर्क में आने से बचें.

आज इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, झांसी, महोबा में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, संभल, फर्रुखाबाद, एटा, फिरोजाबाद, कन्नौज, बदायूं, कासगंज, आगरा, जालौन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है।