
up weather update उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं ऐसे में बूंदाबांदी और भारी ठंड ने लोगों की मुसीबतों को और बढ़ा दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि अभी आने वाले दिनों में ठंड का कहर जारी रहेगा। बरसात, स्नोफॉल व ठंडी हवाओं के चलते मौसम में गलन महसूस की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जनवरी में ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है। फरवरी फर्स्ट वीक से मौसम कुछ राहत दे सकता है। हालांकि, फरवरी के फर्स्ट वीक में भी बरसात की संभावना है अगर बरसात होती है तो ठंड से राहत नहीं मिलेगी।
प्रदेश में शीतलहर जारी
बताते चलें उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर का कहर जारी है वहीं बरसात के चलते मौसम की मार दोगुनी हो गई है। मौसम में गलन के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को बरसात में ठंड को काफी बढ़ा दिया था। रविवार को भी हल्की बूंदाबांदी हुई है और ठंड का कहर जारी रहा है। सोमवार को भी ठंड अपने शबाब पर रही हैष ठंड के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मौसम में लोग घर से कम ही निकल रहे हैं।
जनवरी में नहीं मिलेगी राहत
जनवरी महीने में अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना कम ही है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह बच्चों और बुजुर्गों के लिए काफी खतरनाक होती है। ऐसे में ये प्रयास करना चाहिए कि बच्चे व बुजुर्ग घर से कम ही निकले अगर घर से निकलना मजबूरी है तो गर्म कपड़ों से शरीर को ढककर ही बाहर निकले।
गर्म चीजों का करें सेवन
ऐसे मौसम में सर्दी जुकाम बुखार की समस्या आम होती है ऐसे में अपने आप को बचाकर रखने की जरूरत होती है। मौसम में बीमार होने से बचने के लिए खाने पीने का बेहतर ध्यान रखना चाहिए। ठंड के मौसम में बादाम, अखरोट, गर्म दूध व गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना चाहिए। इससे ठंड से लड़ने की ताकत मिलती है और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है जो आपको बीमार होने से बचाता है।
Published on:
24 Jan 2022 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
