
UP Weather Update News
लखनऊ सहित हरदोई , सीतापुर , लखीमपुर, बाराबंकी और राय बरेली में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की हवाएं चल रही है। सुबह के समय ये हवाएं कुछ अच्छी लगती है, जैसे - जैसे पारा चढ़ता है। यही हवा लू का रूप ले लेती है।
लखनऊ में तेज धूप का कहर
लखनऊ में आज का मौसम बहुत ही गर्म रहेगा। पूरे दिन कड़ी धूप रहेगी। लखनऊ का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार शाम को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में कुछ जगहों पर आंधी-बारिश हो सकती है। राज्य के उत्तरी और दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में 17 और 18 जून को गरज के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट हैं। अगले तीन दिनों के दौरान छिटपुट बारिश के आसार हैं। वहीं दक्षिण बिहार में अगले चार दिनों तक हीट वेव की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है।
मौसम विभाग ने किया अलर्ट
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, अगले चार दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। हालांकि, सतही हवाएं 15 से 20 किमी प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना है, जो इस अवधि के दौरान 25 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
Published on:
16 Jun 2023 10:36 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
