1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा को है 2017 चुनाव के अंजाम का आभास!, चार विक्रमादित्य मार्ग के पीछे बनवा रही है गेट

SP GOVT: मायावती के बंगले के पास से रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनवा दिया

2 min read
Google source verification

image

Ankur Dwivedi

Oct 26, 2015

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

अनिल के अंकुर
लखनऊ. सपा सरकार के मुखिया जिस तरह से तैयारी कर रहे हैं, उससे इस बात का आभास हो रहा है कि सपा ने 2017 की रणभूमि में कहीं अपनी हार तो नहीं मान ली। शायद यही कारण है कि चार विक्रमादित्य मार्ग का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का पूर्व मुख्यमंत्री की हैसियत से मिलने वाले बंगले का गेट पीछे कालिदास मार्ग से खोला जा रहा है।

बसपा सुप्रीमो मायावती जब मुख्यमंत्री बनीं तो उन्होंने माल एवेन्यू में बंगला नम्बर 13 और फिर 12 13-ए को मिलाकर एक विशाल बंगला बनवाया और बंगले की एक-एक ईंट बदल दी गई। इसका मीडिया में काफी विरोध हुआ। विरोधी दल समाजवादी पार्टी ने इस बात का एलान किया कि जब उनकी सरकार आएगी तो माल एवेन्यू के इस बंगले के पास से जाने वाले एमजी मार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनवा देंगे।

सत्ता में आते ही सपा सरकार ने अपनी घोषणा के अनुरूप मायावती के बंगले के पास से रेलवे फ्लाई ओवर ब्रिज बनवा दिया। इस पुल के निर्माण की शुरूआत होते ही मायावती ने एलान किया कि 2017 में यदि उनकी सरकार आई तो वे सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी आवास के सामने से रेलवे ओवर ब्रिज बनवाएंगी क्योंकि इस रास्ते के 200 मीटर दूरी पर दिलकुशा गार्डेन वाली रेलवे क्रॉसिंग है और उससे जनता को परेशानी होती है।

दो पुलों की सियासत
अखिलेश सरकार ने मायावती के आवास के सामने से पुल बनवाकर उस तो शुरू करा दिया, लेकिन अब जैसे-जैसे 2017 नजदीक आ रहा है, वे अपने लिए पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं की तैयारी भी करने लगे हैं। बीते कुछ महीने सरकार ने उच्च स्तर पर एक सूचना एकत्र कराई कि जनता सरकार के बारे में क्या सोच रही है। आगे आने वाले चुनाव में सपा की स्थिति क्या होगी। सरकारी खुफिया तंत्र ने इस मसले पर रिपोर्ट भले ही कुछ दी हो, लेकिन जो सकेंत मिल रहे हैं वे समाजवादियों को सुनने में अच्छे नहीं लगेंगे।

चार विक्रमादित्य मार्ग के पीछे गेट क्यों
चार विक्रमादित्य मार्ग बंगले में रिन्युवेशन का काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि इस बंगले में चार बड़े गेट होंगे। दो गेट विक्रमादित्य मार्ग से खुलेंगे तो दो कालिदास मार्ग की तरफ से। कहा जा रहा है कि यह व्यवस्था पहले से ही इसलिए की जा रही है कि कहीं प्रदेश में मायावती सरकार आ गई और मायावती ने अपने ऐलान के मुताबिक, विक्रमादित्य मार्ग पर फ्लाई ओवर बनवाना शुरू कर दिया तो नीचे मुलायम सिंह यादव के आवास और पूर्व सीएम के लिए आरक्षित आवास का रास्ता पूरी तौर से बंद हो जाएगा। ऐसी स्थिति में इन बंगलों को सुगम रास्ता मिलता रहे, इसमें आगे और पीछे से गेट की व्यवस्था की जा रही है।

देखें वीडियो


ये भी पढ़ें

image