अखिलेश सरकार ने मायावती के आवास के सामने से पुल बनवाकर उस तो शुरू करा दिया, लेकिन अब जैसे-जैसे 2017 नजदीक आ रहा है, वे अपने लिए पूर्व मुख्यमंत्री को मिलने वाली सुविधाओं की तैयारी भी करने लगे हैं। बीते कुछ महीने सरकार ने उच्च स्तर पर एक सूचना एकत्र कराई कि जनता सरकार के बारे में क्या सोच रही है। आगे आने वाले चुनाव में सपा की स्थिति क्या होगी। सरकारी खुफिया तंत्र ने इस मसले पर रिपोर्ट भले ही कुछ दी हो, लेकिन जो सकेंत मिल रहे हैं वे समाजवादियों को सुनने में अच्छे नहीं लगेंगे।