21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

President Election 2022: क्या है राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और क्या होती है एक सांसद के वोट की कीमत, यहां समझें काउंटिंग का गणित

Presidential Election Process- देश में प्रेसीडेंट इलैक्शन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो रही है। 29 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। 18 जुलाई को मतदान होना है ओर 21 जुलाई को नतीजों की घोषणा होगी। 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाएंगे। इस बार देश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के बाद नया प्रेसिडेंट मिलेगा।

2 min read
Google source verification
President Election 2022: क्या है राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और क्या होती है एक सांसद के वोट की कीमत, यहां जानें सब कुछ

President Election 2022: क्या है राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया और क्या होती है एक सांसद के वोट की कीमत, यहां जानें सब कुछ

देश में प्रेसीडेंट इलैक्शन की प्रक्रिया 15 जून से शुरू हो रही है। 29 जून को नामांकन की आखिरी तारीख है। 18 जुलाई को मतदान होना है ओर 21 जुलाई को नतीजों की घोषणा होगी। 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश नए राष्ट्रपति को शपथ दिलाएंगे। इस बार देश को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के बाद नया प्रेसिडेंट मिलेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं की देश में प्रेसीडेंशियल इलैक्शन की प्रक्रिया क्या है। और प्रेसिडेंट इलैक्शन के लिए क्या है योग्यता ओर उम्र।

प्रेसिडेंट इलैक्शन की प्रक्रिया

President Election Process- देश में राष्ट्रपति का निर्वाचन इलेक्टोरल कालेज द्वारा किया जाता है। इन इलेक्टोरल कालेज निर्वाचक मंडल के सदस्य होते हैं। निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य और इसके अलावा सभी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य होते हैं। राज्‍यों की विधान परिषद् के सदस्य उसके सदस्य नहीं होते। यहां तक कि लोकसभा और राज्यसभा के नामांकित सदस्य भी इसके सदस्य नहीं होते हैं।

यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार की लिस्ट से PM मोदी और अमित शाह ने अपना नाम वापस क्यूँ लिया? BSP में राजनीतिक हलचल तेज..

क्या होती है एक सांसद के वोट की कीमत

लोकसभा और राज्यसभा के वोट का एक मूल्य होता है। एक सांसद के वोट की वैल्यू 708 होती है। विधानसभा के सदस्यों का मूल्‍य अलग- अलग होता है। ये राज्य की जनसंख्या के आधार पर तय होता है।

यह भी पढ़ें - स्मृति ईरानी ने पूरा किया अपना वादा, 'इसरो' के लिए रवाना हुई अमेठी की नीतू मौर्या

योग्यता और उम्र

प्रेसिडेंट इलैक्शन के उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना ज़रूरी है। उम्मीदवार की उम्र कम से कम 35 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा उसके पास लोकसभा का सदस्य होने की पात्रता होनी चाहिए। उम्‍मीदवारी के लिए इलेक्टोरल कालेज के पचास प्रस्तावक और पचास समर्थन करने वाले होने चाहिए। राष्ट्रपति का मूल कर्तव्य संघ की कार्यकारी शक्तियों का निर्वहन करना है। सेना के प्रमुखों की नियुक्ति भी वो करते हैं।

समझें वोटों का गणित

राष्ट्रपति चुनाव में वोट भले ही हजारों में पड़ते हों लेकिन इनकी गिनती लाखों में होती है। इसका कैलकुलेशन भी जटिल होता है। उदाहरण के तौर पर सबसे अधिक जनसंख्या वाले राज्य यूपी में एक विधायक के वोट का महत्व 208 है और सबसे कम जनसंख्या वाले राज्य सिक्किम में एक विधायक के वोट की मूल्य सात है। यानी की यूपी के एक विधायक के वोट का मूल्य 208 है जबकि राज्य में कुल विधानसभा सीटें 403 हैं।