30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खत्म होने वाला है 5G सेवाओं का इंजतार, लखनऊ समेत इन शहरों के उपभोक्ताओं को मिलेगा सबसे पहले लाभ

भारतीय दूरसंचार विभाग के मुताबिक 5G दूरसंचार सेवाएं लखनऊ समेत देश के चुनिंदा शहरों में शुरू की जाएंगी। साल 2022 में कुल 13 शहरों को 5G टेलीकॉम सेवाएं मिलेंगी। इन शहरों में गुरुग्राम, बेंगलुरु, कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़, दिल्ली, जामनगर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, लखनऊ, पुणे और गांधीनगर शामिल हैं।

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Amit Tiwari

Feb 23, 2022

5g.jpg

4G मोबाइल नेटवर्क का आनंद उठा रहे रहे उपभोक्ताओं को पिछले कई सालों से 5G नेटवर्क का बहुत बेसब्री से इंतजार हैं। अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो साल 2022 में उपभोक्ताओं का ये इंतजार खत्म होने जा रहा है। इस साल 2022 में देश के प्रमुख शहरों में 5G सेवाओं की शुरुआत कर दी जाएगी। सरकार ने देश के उन 13 बड़े शहरों का चुनाव कर लिया है जहां पर सबसे पहले 5जी सेवाएं शुरू की जाएगी। जिन 13 शहरों का चुनाव किया गया है, उनमें देश की कुल शहरी आबादी का एक बड़ा हिस्सा रहता है। इन शहरों में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी शामिल है।

इस साल मई में शुरू हो सकती है नीलामी

भारत में जल्द ही 5G ऑक्शन हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दूरसंचार विभाग क वरिष्ठ अधिकारी ने खुलासा किया है कि अगर भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) मार्च में 5G मूल्य निर्धारण सिफारिशें प्रस्तुत करता है तो 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी इस साल मई में हो सकती है। पहले 5G नीलामी जुलाई-अगस्त में होने की अफवाह सामने आ रही थी।

साल के अंत तक चख सकेंगे 5G का स्वाद

हालांकि अब इसके जल्दी होने के आसार सामने आ रहे हैं। यदि नीलामी समय पर होती है, तो 2022 के अंत तक 5G सेवाओं की उम्मीद की जा सकती है। सरल शब्दों में ऐसा भी कहा जा सकता है कि अगर सबकुछ सही रहा तो इस साल के अंत तक हम सभी 5G इंटरनेट का स्वाद चख सकेंगे।

ये भी पढ़े: दोगुनी महंगी हो जाएगी घरेलू गैस, कीमत बढ़ने की यह है वजह

दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने की पुष्टि

हाल ही में दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पुष्टि की कि ट्राई अगले महीने तक 5G नीलामी के लिए अपनी सिफारिशें पेश करने की योजना बना रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि दूरसंचार विभाग नीलामी प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू करने के लिए अन्य प्रक्रियाओं पर भी काम कर रहा है।

TRAI की सिफारिशों का है इंतजार

दूरसंचार विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्राई ने संकेत दिया है कि वे अपनी सिफारिशें मार्च तक भेज देंगे। इसके बाद हमें इस पर फैसला लेने में एक महीने का समय लगेगा। जानकारी के मुताबिक कि डीओटी को ट्राई से सिफारिशें मिलने के बाद 5G नीलामी प्रक्रिया शुरू करने में कम से कम दो महीने लगेंगे। इससे पहले सरकार ने स्पेक्ट्रम नीलामी पर सिफारिशें प्राप्त करने के बाद नीलामी में बोली प्रक्रिया शुरू करने के लिए लगभग दो से चार महीनों का समय लिया था।

इन शहरों में सबसे पहले लॉन्च होगा 5G

इन 13 शहरों में देश की चारों मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं। इन 4 महानगरों के अलावा गुरुग्राम, चंडीगढ़, लखनऊ, पुणे, बेंगलुरु, जामनगर, अहमदाबाद, गांधीनगर और हैदराबाद भी शामिल हैं।

दूरसंचार विभाग ने भी स्पष्ट कर दिया है कि इस साल 2022 में ही देश में 5जी सेवा को लॉन्च कर दिया जाएगा।

टेलिकॉम कंपनियां पहले से कर रही है टेस्टिंग

देश के जिन 13 शहरों को 2022 में 5G सेवा को लॉन्च करने के लिए चुना गया है, वहां पर टेलिकॉम कंपनियां पहले से ही ट्रायल के तौर पर 5जी सर्विसेज की टेस्टिंग कर रही हैं। लॉन्च के बाद अगर 5जी सेवा सफल होती है तो इन शहरों की ज्यादा जनसंख्या में तेजी से इस सेवा का विस्तार हो सकता है, जिससे टेलिकॉम कंपनियों को लाभ होगा।

100 से अधिक 5G स्मार्टफोन हो चुके हैं लॉन्च

आपको बता दें कि भारतीय बाजार में पिछले दो साल में करीब 100 से अधिक 5जी स्मार्टफोन लॉन्च हुए हैं। इसके अलावा अन्य 5जी डिवाइस भी बाजार में मौजूद हैं। अब केवल उपभोक्ताओं को 5जी की लॉन्चिंग का इंतजार है।