scriptअपर्णा ने कहा- मैं स्वतंत्र हूं, मुझे नेताजी का आशीर्वाद, जाानिये वो 5 कारण जिस वजह से आयी भाजपा में | Why Aparna Yadav join BJP know 5 reasons | Patrika News
लखनऊ

अपर्णा ने कहा- मैं स्वतंत्र हूं, मुझे नेताजी का आशीर्वाद, जाानिये वो 5 कारण जिस वजह से आयी भाजपा में

अपर्णा यादव बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गईं। इस मौके पर अपर्णा ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं। उन्होंने कहा भी मैं स्वतंत्र हूं, मुझे पता है मुझे क्या करना है। मैं परिवार से विमुख नहीं हूं, सभी बड़ों का आशीर्वाद है।

लखनऊJan 19, 2022 / 05:36 pm

Vivek Srivastava

Why Aparna Yadav join BJP know 5 reasons

Why Aparna Yadav join BJP know 5 reasons

Aparna Yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव बुधवार को नयी दिल्ली में भाजपा में शामिल हो गईं। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ली। इस मौके पर अपर्णा ने कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से बेहद प्रभावित रही हैं। आगे पार्टी जो भी जिम्मेदारी तय करेगी वह उसे निभाएंगी। इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लेकर आई हैं। मैं परिवार से विमुख नहीं हूं, सभी बड़ों का आशीर्वाद है। जबकि, अखिलेश ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था उन्हें मुलायम सिंह यादव ने समझाने की कोशिश की थी लेकिन वे नहीं मानीं।
वे पांच कारण जिसकी वजह से छोड़ा परिवार

यह भी पढ़ें

गायिकी और नृत्यकला में माहिर हैं अपर्णा, सीएम योगी को बताया भाई जैसा

क्या कहा अपर्णा ने

किसने क्या कहा

“अखिलेश यादव अपना परिवार नहीं संभाल पाए हैं” –केशव प्रसाद मौर्य डिप्टी सीएम यूपी

“मेरी बधाई और शुभकामनाएं। हमें खुशी है समाजवादी विचारधारा का विस्तार हो रहा है।” – एसपी चीफ अखिलेश यादव
यह भी पढ़ें

यूपी चुनाव से पहले मुलायम कुनबे में सेंध, अपर्णा यादव ने ज्वाइन की बीजेपी

योगी से गहरा नाता

मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का गृहस्थ नाम अजय सिंह बिष्ट था और अपर्णा यादव का भी पूरा नाम अपर्णा सिंह बिष्ट है। यह दोनों ही उत्तराखंड से हैं और एक ही समुदाय से आते हैं। योगी सरकार ने इन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराई थी।
यह भी पढ़ें

अपर्णा यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी को BJP ने बनाया पोस्टर Girl

राममंदिर को चंदा

अपर्णा यादव अयोध्या में बन रहे राममंदिर के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो