
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में बहुजन समाज पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 403 सीटों में से बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है। बहुजन समाज पार्टी पर भारतीय जनता पार्टी के बीच होने का आरोप भी लगाया जा रहा है। यह चर्चाएं हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने बहुजन समाज पार्टी के वोटर से यह कहकर वोट मांगा है कि भारतीय जनता पार्टी मायावती को देश का राष्ट्रपति बना दिया जाएगा।
माया ने कही ये बातें
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि वह राष्ट्रपति का पद स्वीकार नहीं कर सकती हैं। क्योंकि, उन्हें पता है कि ऐसा करने से आखिरकार उनकी पार्टी खत्म हो जाएगी। मायावती ने कहा कि भाजपा ने आरएसएस के जरिए उनके बारे में दुष्प्रचार कराया कि यदि यूपी में बसपा की सरकार नहीं बनी तो मायावती को राष्ट्रपति बना दिया जाएगा। ऐसा तो मैं सपने में भी नहीं सोच सकती हूं। काशीराम ने भी ऐसा प्रस्ताव ठुकरा दिया था। मैं तो उनके पद चिन्हों पर चलने वाली शिष्या हूं ऐसे में मैं यह कैसे स्वीकार कर सकती हूं। मायावती के इस बयान के बाद अब राजनीतिक गलियारे में मायावती को राष्ट्रपति बनाने को लेकर हो रही चर्चाओं पर लगाम लग गई है।
चुनाव के बाद माया ने किया बड़ा फेरबदल
विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने संगठन स्तर पर व्यापक फेरबदल किए हैं। अब प्रदेश में तीन प्रभारी बनाए गए हैं, साथ ही प्रदेश को 6 जोन कोआर्डिनेटर बनाए गए हैं। मायावती के भतीजे आकाश आनंद एकमात्र नेशनल कोऑर्डिनेटर बने रहेंगे। मायावती ने रविवार को पार्टी मुख्यालय पर विधानसभा चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों की बैठक ली और कहा कि भले ही अपेक्षित सफलता न मिली हो पर निराश नहीं होना है। आगे की तैयारी में मजबूती से लड़ा जाएगा। संगठन की बैठक में माया ने व्यापक बदलाव की घोषणा की।
Updated on:
28 Mar 2022 04:13 pm
Published on:
28 Mar 2022 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
