12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kisan Samman Nidhi: किसानों से वसूला जा रहा जा रहा सम्मान निधि का पैसा, जानिए वजह

प्रदेश के करीब तीन करोड़ किसानों इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें से सात लाख किसान या तो अन्य स्रोतों से कमाई के लिए आयकर का भुगतान कर रहे हैं या फिर पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी नहीं होने के योग्य नहीं हैं। यही वजह है कि इन किसानों को खातों में आयी हुई रकम को वापस करना होगा।

2 min read
Google source verification
Kisan Samman Nidhi: किसानों से वसूला जा रहा जा रहा सम्मान निधि का पैसा

Kisan Samman Nidhi: किसानों से वसूला जा रहा जा रहा सम्मान निधि का पैसा

Kisan Samman Nidhi: यूपी में पीएम किसान निधि सम्मान के तहत फर्जीवाड़ा करके ली गयी रकम की रिकवरी शुरू हो गयी है। ग़लत दस्तावेजों के जरिये जिन लोगों ने इस रकम को लिया है कृषि विभाग उनसे रिकवरी में जुट गया है। इसी के साथ ही विभाग पीएम किसान पोर्टल पर ऐसे लोगों की पहचान भी कर रहा है जिन्होंने गलत दस्तावेज दिये हैं। इनकी पहचान कर कृषि विभाग उनकी आने वाली किस्तों को भी रोकने मे जुटा है। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी 1 जनवरी को करोड़ों किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की 10वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर किया था। इस योजना का लाभ सबसे ज्यादा यूपी के किसानों को मिलता है। इसकी वजह ये है कि प्रदेश में किसानों की संख्या देश में सबसे ज्यादा है। लेकिन करीब 7 लाख अपात्र किसानों के खातों में ये पैसा चला गया है, जिसकी रिकवरी होनी है।

क्यों वापस करना होगा पैसा?

आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश के करीब तीन करोड़ किसानों इस योजना का लाभ ले रहे हैं। इनमें से सात लाख किसान या तो अन्य स्रोतों से कमाई के लिए आयकर का भुगतान कर रहे हैं या फिर पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी नहीं होने के योग्य नहीं हैं। यही वजह है कि इन किसानों को खातों में आयी हुई रकम को वापस करना होगा।

यह भी पढ़ें: भूल से किसी और के एकाउंट में ट्रांसफर हो गया पैसा, तो जानिए वापसी का क्या है नियम

क्या है नियम?

नियमों के तहत किसी भी परिवार का कोई एक ही सदस्य इस योजना के तहत किस्त का लाभ ले सकता है। यानि कि अगर किसी परिवार में एक ही जमीन पर खेती कर रहे मां, पिता, पत्नी और बेटे में से किसी एक को ही ये पैसा मिल सकता है। लेकिन जानकारी मे आया है कि बहुत से किसानों के घर के कई सदस्यों के खातों में पैसा चला गया है। इसके अलावा फर्जीवाड़े में पति-पत्नी से लेकर मृतक किसान, गलत खाते में धनराशि फंड ट्रांसफर, गलत आधार, टैक्स देने वाले किसान, पेंशनधारक जैसे मामले शामिल हैं।

हो सकती है जेल भी

अगर आपके घर में भी एक ही जमीन पर एक से अधिक परिवार के सदस्य पीएम किसान के तहत किस्त ले रहे हैं। तो आपको 2000 रुपये की किश्त का पैसा वापस करना होगा। अन्यथा आपके ऊपर भी फ्रॉड का मामला दर्ज हो सकता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: अब ट्रैक्टर खुद करेगा खेत में जुताई-बुआई, घर में बैठ स्मार्टफोन से चलाएंगे किसान

साल के पहले दिन जारी हुई थी किस्त

आपको बता दें, पीएम मोदी ने 1 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम किसान योजना के तहत किसानों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए 10वीं किस्त जारी की थी। केंद्र सरकार की योजना की 10वीं किस्त के शुभारंभ से 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि का हस्तांतरण संभव हुआ।