
मोहम्मद गुलाम और असद अहमद
माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके साथी गुलाम को UP STF की टीम ने 13 अप्रैल को झांसी में एक मुठभेड़ में मार गिराया है। दोनों उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी थे, इन दोनों पर पांच-पांच लाख रुपए का इनाम था।
पुलिस ने इन दोनों को पहले ही चेतावनी दी थी कि खुद को सरेंडर कर दो और अपना जुर्म कबूल लो। लेकिन पुलिस की बात अनसुनी करते हुए गुलाम ने अपनी तरफ से फायरिंग की और असद ने बाइक दौड़ाई। करीब 20 मिनट में 42 फायरिंग हुई और दोनों को पुलिस ने ढेर कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
परिवार ने उससे सारा रिश्ता-नाता तोड़ दिया
बताया जा रहा है कि शुक्रवार शाम यानी 14 अप्रैल को असद के शव को उसके नानू और खालू रिसीव करेंगे। वहीं गुलाम के शव को लेने उसके घर से किसी के आने की संभावना न के बराबर है। बता दें, हाल ही में उसके परिवार ने उससे सारा रिश्ता-नाता तोड़ दिया था।
यह भी पढ़ें : अतीक ने कहा- बस 5 मिनट के लिए बेटे से मिलवा दो, 8 घंटे बाद दूसरे बेटे असद का एनकाउंटर
गुलाम के घर से उसका डेड बॉडी रिसीव करने आएंगे?
खबरों के अनुसार, उमेश की हत्या में गुलाम का नाम सामने आते ही उसकी मां ने कहा था कि बेटा मुठभेड़ में मारा गया तो हम उसकी बॉडी लेने तक नहीं जाएंगे। अब इसी बात पर सभी आशंका जता रहे हैं कि क्या कोई गुलाम के घर से उसका डेड बॉडी रिसीव करने आएंगे?
उमेश हत्याकांड के बाद यूपी पुलिस ने आरोपियों को पकड़ना शुरू किया। इसी कड़ी में 21 मार्च को उमेश की हत्या में शामिल रहे पांच लाख के इनामी शूटर मोहम्मद गुलाम के अवैध निर्माण को प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने ढहा दिया। इस दौरान गुलाम की मां खुसनूदा और भाई राहिल हसन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर गुलाम मुठभेड़ में मारा गया तो उसका शव लेने तक नहीं जाएंगे, चेहरा भी नहीं देखेंगे।
Updated on:
14 Apr 2023 08:12 am
Published on:
14 Apr 2023 08:11 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
