1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच: विधवा पेंशनर्स के सत्यापन के लिए शिविर, जानिए कब आएगा आपके ब्लॉक का नंबर

जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि योजना से सम्बन्धित समस्त लाभार्थियों को ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से शिविर में उपस्थित रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Hariom Dwivedi

Apr 28, 2016

widow pensioners

widow pensioners

बहराइच:
विधवा पेंशनर्स के सत्यापन के लिए जिले में ब्लॉकवार शिविर लगेगा। पति की मृत्यु के उपरान्त निराश्रित महिला पेंशन (विधवा पेंशन) योजना के लाभार्थियों के सत्यापन, नये लाभार्थियों के चयन तथा योजना से आच्छादित लाभार्थियों के आधार कार्ड बनवाये जाने के लिए विकास खण्ड मुख्यालयों एवं नगर पालिका परिषद बहराइच में शिविर आयोजित किया जायेगा।


शिविर आयोजन के लिए निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालय रिसिया में 29 एवं 30 अप्रैल को, चित्तौरा में 02 व 03 मई, पयागपुर में 04 व 05 मई, विशेश्वरगंज में 06 व 07 मई, महसी में 10 व 11 मई, तेजवापुर में 12 व 13 मई, फखरपुर में 16 व 17 मई, कैसरगंज में 18 व 19 मई, जरवल में 24 व 25 मई, हुजूरपुर में 27 व 28 मई तथा नगर पालिका परिषद बहराइच में 29 व 30 मई 2016 को को शिविर आयोजित किया जायेगा।


जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि योजना से सम्बन्धित समस्त लाभार्थियों को ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से शिविर में उपस्थित रहने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। उन्होंने बीडीओ से शिविर आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने का भी सुझाव दिया है ताकि योजना से आच्छादित एवं पात्रता रखने वाली अधिकाधिक निराश्रित महिलाएं इसका लाभ उठा सकें।

ये भी पढ़ें

image