शिविर आयोजन के लिए निर्धारित रोस्टर की जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि विकास खण्ड मुख्यालय रिसिया में 29 एवं 30 अप्रैल को, चित्तौरा में 02 व 03 मई, पयागपुर में 04 व 05 मई, विशेश्वरगंज में 06 व 07 मई, महसी में 10 व 11 मई, तेजवापुर में 12 व 13 मई, फखरपुर में 16 व 17 मई, कैसरगंज में 18 व 19 मई, जरवल में 24 व 25 मई, हुजूरपुर में 27 व 28 मई तथा नगर पालिका परिषद बहराइच में 29 व 30 मई 2016 को को शिविर आयोजित किया जायेगा।