14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monitor lizard: लखनऊ के VIP इलाके में विशालकाय गोह के निकलने से मचा हड़कंप

लखनऊ स्थित विभूतिखण्ड के विकल्प खंड-3 में विशालकाय गोह के निकलने की वजह से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई और उसका वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। आइये आगे क्या हुआ...

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 27, 2024

Lucknow Malhaur Police Post

Lucknow Malhaur Police Post

लखनऊ के वीआईपी इलाके में एक अप्रत्याशित घटना ने सभी को चौंका दिया। विभूतिखण्ड के विकल्प खंड-3 मल्हौर पुलिस चौकी के पास स्थित यश हाइट्स टावर के सेकंड फ्लोर पर एक मगरमच्छ के पहुंचने से हड़कंप मच गया।

यश हाइट्स टावर में गोह की मौजूदगी

मल्हौर पुलिस चौकी के पास बने यश हाइट्स टावर में यह गोह को सेकंड फ्लोर पर देखा गया और फिर धीरे-धीरे थर्ड फ्लोर तक पहुंच गया। गोह के इस अप्रत्याशित आगमन से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग भयभीत हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

वीवीआईपी इलाके में दहशत

लखनऊ के वीआईपी इलाके में गोह के पहुंचने से हड़कंप मच गया। पुलिस और वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। वन विभाग की टीम ने गोह को सुरक्षित तरीके से पकड़ने का प्रयास शुरू किया और अपार्टमेंट के निवासियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही गोह को पकड़ लिया जाएगा। उसके बाद विशालकाय गोह को वन विभाग की टीम ने सुरक्षित पकड़ लिया। 

सुरक्षा और सतर्कता

इस घटना ने स्थानीय निवासियों में भय का माहौल पैदा कर दिया है। हालांकि, पुलिस और वन विभाग की तत्परता से स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। लोगों को सतर्क रहने और किसी भी अप्रिय स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की सलाह दी गई है।

वन विभाग ने सुरक्षित पहुंचाया गोह को 

लखनऊ के वीआईपी इलाके में गोह का यह आगमन न केवल अप्रत्याशित था बल्कि चिंता का विषय भी है। स्थानीय प्रशासन और वन विभाग इस बात की जांच कर रहे हैं कि गोह किस तरह से शहर के इस हिस्से में पहुंचा हैं।  वन विभाग के अनुसार तेज गर्मी  होने की वजह से रास्ता भटक कर शहर की तरफ आ गया  था। उसे  वापस सुरक्षित स्थान पर पर पहुंचा दिया गया।