
भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने बुधवार को केंद्रीय नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात की है।
लोकसभा चुनाव में अभी करीब एक साल का समय बाकी है, लेकिन यूपी में नगर निकाय चुनाव के साथ ही सियासी हलचल बीते कुछ दिनों से बढ़ गई है। बीजेपी नेताओं के साथ अब भोजपुरी स्टार पवन सिंह की तस्वीर सामने आई है। इसके आधार पर भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के बीजेपी में जाने की अटकलें शुरू हो गई हैं।
दरअसल, भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर बीजेपी नेताओं के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने नितिन गडकरी के साथ मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत सरकार में सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्री हमारे अभिभावक श्री नितिन गडकरी जी से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया।"
बिहार के प्रभारी के साथ पवन सिंह ने शेयर की फोटो
इसस पहले भी पवन सिंह ने एक फोटो शेयर की है। साथ ही लिखा है, "आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी श्री विनोद तावड़े जी से उनके आवास पे शिष्टाचार मुलाकात साथ में बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री संजय जयसवाल जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ।"
रवि किशन समेत कई भोजपुरी नेता पहले से ही भाजपा में
बता दें कि पहले से ही भोजपुरी के कई सुपर स्टार बीजीपी में हैं। मनोज तिवारी अभी उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी के सांसद हैं, जबकि रवि किशन अभी वर्तमान में यूपी के गोरखपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं। इनके अलावा दिनेश लाल यादव निरहुआ अभी यूपी के ही आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं। बीते लोकसभा उपचुनाव में उन्होंने जीत दर्ज की थी।
Published on:
06 Apr 2023 03:02 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
