
जांच में खुली पोल
हाईस्कूल की फर्जी मार्कशीट लगाकर डाकपाल की नौकरी हासिल करने वाली जालसाज महिला पर सहायक अधीक्षक, डाकघर पूर्वी मंडल की तहरीर पर पुलिस ने धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई हैं। लखनऊ के पूर्वी उपमंडल के सहायक अधीक्षक सुनील गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देते हुये बताया कि डाक विभाग द्वारा 2021 में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती की ऑनलाइन विज्ञप्ति निकाली गई थी।
मोहनलालगंज के भदेसुआ शाखा डाकघर पर आनलाइन विज्ञापन के माध्यम से सरिता सिंह निवासी कुसव, भाऊपुर जनपद जौनपुर की नियुक्ति शाखा डाकपाल के पर की गयी थी। जिसके बाद सरिता सिंह द्वारा दी गयी मार्कशीटों और प्रपत्रों को जांच के लिये भेजा गया था। महिला डाकपाल माध्यम से हाईस्कूल की जो मार्कशीट झारखंड अधिविद्य परिषद की लगायी गयी थी, वह जांच में फर्जी निकली थी।
जिसके बाद नियुक्ति को निरस्त कर दिया गया था। इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया कि सहायक अधीक्षक की तहरीर पर फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी हासिल करने वाली सरिता सिंह के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।
--
Published on:
27 Nov 2023 06:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
