
हमीरपुर में एक महिला का ऑडियो वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में महिला रोते हुए कह रही है कि उसकी लाश जंगल में लटकी हुई है...आओ देखो।
वायरल ऑडियो में निशा नाम की महिला अपने भाई से फोन पर बात कर रही हैं। निशा रो रही हैं और कह रही है कि उसकी लाश जंगल में लटकी हुई है। निशा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज दर्ज की गई है।
‘चार लोग आए थे, दो ने मुझे गाड़ी में डाला और मारा डाला’
इस वायरल ऑडियो की पुष्ठिअभी तक नहीं हुई है। वायरल ऑडियो में महिला अपने भाई से रोते हुए कह रही है कि डिग्गी निवासी सतीश ने पैसा लेने के लिए चार लोगों को बुलाया था। दो लोग उसे गाड़ी में ले गए। उसे मारकर जंगल में टांग गए हैं।
ऑडियो में एक युवक की भी आवाज है। उसे महिला का भाई माना जा रहा है। वह कहता है, मैं हमीरपुर आ रहा हूं।
ऑडियो में महिला भाई की पत्नी से कह रही है कि आओ, मुझे आकर देख जाओ। कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि 17 दिसंबर को सदर कोतवाली में कांशीराम कॉलोनी निवासी बुलबुलिया ने तहरीर दी थी।
वायरल ऑडियो से घटना का क्या कनेक्शन?
निशा 15 दिसंबर को अपने भाई मुकेश के खाते में पैसा डालने को घर से बाहर निकली थी। निशा घर नहीं लौटी तो परिवार वाले ने गुमशुदगी दर्ज कराई। निशा के नंबर पर कॉल भी किया गया तो उसका नंबर ऑफ आ रहा था। पुलिस वायरल ऑडियो से इस घटना की जांच के कनेक्शन का पता लगा रही है।
कांशीराम निवासी निशा का भाई दिल्ली में रहता था। वह सोमवार को दिल्ली से लौट आया है। पुलिस भाई से मामले की जांच करा रही है। उसने पुलिस को बताया, “मेरी जिस महिला से बात हो रही थी, वो मेरी बड़ी बहन है।”
वायरल ऑडियो के बाद पुलिस भी है हैरान
निशा नाम की महिला की गुमशुदगी दर्ज होने पर पुलिस पड़ताल कर रही थी। वहीं, ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी सक्ते में आ गई है।
Published on:
20 Dec 2022 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
