
जब बात विश्व कप क्रिकेट मैच की होती है, तो जबरदस्त हिट होती है। इस बार, अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 29 अक्तूबर को भारत और इंग्लैंड के बीच विश्व कप का मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट फेंस को जेब काफी ढीली करनी होगी।
सबसे महंगी टिकट दर
इस मैच की टिकट दर 1500 से लेकर 40,000 रुपये के बीच होगी, जिससे यह मैच इकाना में अब तक हुए किसी भी मुकाबले के लिए सबसे महंगी होगी।
टिकट बिके सिर्फ सवा घंटे में
शुक्रवार को सिर्फ सवा घंटे में ही जनरल स्टैंड के 25 और हॉस्पिटेलिटी के दस फीसदी टिकट ऑनलाइन बिक गए, इसके बाद साइट पर टिकट बिकने बंद भी हो गए।
अन्य मैचों की टिकट बिक्री भी जोरों पर
भारत-इंग्लैंड मैच को छोड़कर, अन्य मुकाबलों के टिकट भी जोरों पर बिक रहे हैं। इनमें 12 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्तूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, 21 अक्तूबर को नीदरलैंड बनाम श्रीलंका, 03 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैचों की टिकट बिक्री तेजी से जारी है।
Published on:
02 Sept 2023 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
