13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Fathers Day 2021: फादर्स डे पर पिता को ऐसे करें खुश, खुशहाल रहेगी जोड़ी

World fathers day 2021: कुछ अच्छे पल साझा करके हम अपने पिताजी को खुश कर सकते हैं या फिर ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने पिता को खुश कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Jun 20, 2021

World fathers day 2021: फादर्स डे पर पिता को ऐसे करें खुश, खुशहाल रहेगी जोड़ी

World fathers day 2021: फादर्स डे पर पिता को ऐसे करें खुश, खुशहाल रहेगी जोड़ी

लखनऊ. World Fathers Day 2021: आज फादर्स डे है। हर किसी की जिंदगी में पिता वह नाव होती है जिसमें बैठकर हम जिंदगी के समुद्र पर चलन सीखते हैं। एक पिता अपने बच्चों की सबसे ज्यादा चिंता करता है, लेकिन शायद ही कभी वह बच्चों को अपनी भावना दिखाते हैं। पिता भी अपने बच्चों से उसी तरह से प्यार करते हैं जैसे एक मां करती है। बस पिता के प्यार दिखाने का तरीका अलग होता है। आमतौर पर, पिता अपनी बेटियों से ज्यादा जुड़े होते हैं हालाँकि, ज्यादातर पिता अपने सभी बच्चों को एक समान प्यार करते हैं। इस रिश्ते को एक खूबसूरत बंधन बनाने में उपहार बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। बच्चे उपहारों के माध्यम से आसानी से अपने पिता के लिए अपना प्यार दिखा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अब 500 से ज्यादा कोरोना मरीज होते ही खत्म होगी कर्फ्यू से छूट; लेकिन ये लापरवाही पड़ेगी भारी

पापा को कैसे करें खुश

ऐसे में फादर्स डे (Happy Fathers Day) पर आप भी अपने पापा को कोई अच्छा तोहफा देकर खुश कर सकते हैं और अपने पिताजी को स्पेशल महसूस करा सकते हैं। अगर आप खुश हैं तो आपका पिताजी खुश हैं। फिर भी, कुछ अच्छे पल साझा करके हम अपने पिताजी को खुश कर सकते हैं या फिर ऐसे और भी कई तरीके हैं जिनसे आप अपने पिता को खुश कर सकते हैं।

1. पिता के साथ समय बिताएं
2. पिता को सर्प्राइज देकर खुशख करें
3. पिता के मूल्यों का सम्मान करें
4. पिता का बोझ कम करें
5. एक अच्छे इंसान से शादी करें
6. बुरी आदतों से बचें, गलत संगत में न पड़ें
7. अपने पिता से बहस करने से बचें
8. अपने पिताजी की सेवा करें
9. पिता की हमेशा सलाह लें और उसे मानें
10. अपनी सफलता पिता के साथ साझा करें
11. पिता का सम्मान करें
12. पिता के बताये रास्ते पर चलें

यह भी पढ़ें: यूपी में दो से ज्यादा बच्चों के परिवार को नहीं मिलेंगी सरकारी सुविधाएं, गवर्नमेंट जॉब में भी होगी मुश्किल, जानें नया कानून