होम्योपैथी भारत में दूसरे नंबर पर अपनाई जाने वाली पद्धति है। वहीं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. उत्सम गोयल ने कहा कि आंख के गंभीर रोगों में होम्योपैथी बहुत ही कारगर है। वैज्ञानिक सत्र में दिल्ली के डॉ. पंकज अग्रवाल ने पित्त की थैली की पथरी एवं गैंग्रीन के उपचार में होम्योपैथी की भूमिका इंदौर के डॉ. एसएल परख ने लाइसीन होम्योपैथिक औषधि के प्रयोग एवं लखनऊ के डॉ. गौरीशंकर ने अपने विचार रखे। इसके अलावा हनीमैन एजुकेशनल एवं डवलपमेंट सोसायटी की ओर से चिकित्सकों एवं छात्रों ने गोमती नगर स्थित डॉ. हनीमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर सोसायटी के सचिव डॉ. आशीष वर्मा, डॉ. एएस खान, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. अविनाश श्रीवास्तव, डॉ. पन्नालाल समेत चिकित्सक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहीं।