परिवार कल्याण व जनसंख्या वृद्धि में उत्तर प्रदेश के बड़ी सहभागिता को देखते हुए केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को मिशन परिवार विकास का हिस्सा बनाया है। केंद्र सरकार ने देश के सात राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड व असम में यह विशेष अभियान शुरू किया है। दरअसल देश की कुल आबादी की 44 फीसद इन राज्यों में रहती है। माना जा रहा है कि इन राज्यों में फोकस पर परिवार कल्याण व जनसंख्या नियोजन को सही राह पर लाया जा सकेगा। इन राज्यों के कुल 145 जिले चिह्नित कर उनमें विशेष अभियान चलाया जा रहा है।