
जंतर मंतर पर पहलवानों ने आज ब्लैक-डे मनाया है।
Brij Bhushan Singh: WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ब्लैक डे मनाया। पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा के साथ अन्य पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण के सिंह के खिलाफ बांहों और सिर पर काली पट्टी बांधी। इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।
विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का कहना है कि यदि बृजभूषण को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो वह नार्को टेस्ट कराएं। हम भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार है।
महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप
बता दें कि पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विनेश का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले गिरफ्तार करना चाहिए, उसके बाद उनसे पूछताछ करनी चाहिए। विनेश के अनुसार, ‘यदि बृजभूषण शरण सिंह को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो, अपना नार्को टेस्ट कराएं। इससे सच और झूठ का पता चल जाएगा। उन्हें लगता है कि हम झूठ बोल रहे हैं तो हम भी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’
19 दिन से धरना दे रहे पहलवान
पहलवान पिछले 19 दिन से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगता है कि जांच की गति धीमी है, इसलिए उन्होंने ब्लैक डे मनाने का फैसला लिया।
Published on:
11 May 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
