17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Wrestlers Protest: पहलवानों ने मनाया ब्लैक डे, बोले- अगर बृजभूषण निर्दोष हैं तो नार्को टेस्ट कराएं

Wrestlers Protest: भारतीय कुश्ती संघ अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवानों ने आज जंतर-मंतर पर ब्लैक-डे मनाया।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 11, 2023

wrestlers celebrated black day

जंतर मंतर पर पहलवानों ने आज ब्लैक-डे मनाया है।

Brij Bhushan Singh: WFI प्रेसिडेंट बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पहलवान जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। पहलवानों ने गुरुवार को बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ ब्लैक डे मनाया। पहलवान बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान और जितेंद्र किन्हा के साथ अन्य पहलवानों ने जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण के सिंह के खिलाफ बांहों और सिर पर काली पट्टी बांधी। इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे।

विनेश फोगाट और साक्षी मलिक का कहना है कि यदि बृजभूषण को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो वह नार्को टेस्ट कराएं। हम भी नार्को टेस्ट कराने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें: रंगबाजी दिखाने पर नेताजी की हुई धुनाई, आधे दाम पर मांग रहे थे नारियल पानी

महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप
बता दें कि पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण पर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाया है। पहलवान उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। विनेश का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह को पहले गिरफ्तार करना चाहिए, उसके बाद उनसे पूछताछ करनी चाहिए। विनेश के अनुसार, ‘यदि बृजभूषण शरण सिंह को लगता है कि वह निर्दोष हैं तो, अपना नार्को टेस्ट कराएं। इससे सच और झूठ का पता चल जाएगा। उन्हें लगता है कि हम झूठ बोल रहे हैं तो हम भी नार्को टेस्ट कराने को तैयार हैं। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।’

19 दिन से धरना दे रहे पहलवान
पहलवान पिछले 19 दिन से जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज की थी। प्रदर्शनकारी पहलवानों को लगता है कि जांच की गति धीमी है, इसलिए उन्होंने ब्लैक डे मनाने का फैसला लिया।