
Reena Dwivedi New Western Look: आपको पीली साढ़ी वाली रीना द्विवेदी याद होंगी, पिछले चिनाव में जिनकी पीली साड़ी वाली फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थीं जिसके बाद यह रातों रातों सोशल मीडिया सेलेब्रिटी बन गईं। अब विधानसभा चुनाव 2022 में एक बार फिर से रीना द्विवेदी की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस बार रीना द्विवेदी ने वेस्टर्न ड्रेस कैरी की है। इस ड्रेस में भी रीना के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है। एक बूथ पर चुनाव डियूटी कर रही रीना को लोग देखने के लिए पहुंच रह हैं। बूथ पर वोट डालने वाले लोग रीना द्विवेदी के साथ फोटो खिंचा रहे हैं। जिसके बाद फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर रीना द्विवेदी की कई फोटों को देखा जा सकता हैं।
पिछले चुनाव में आई थीं चर्चा में
लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव ड्यूटी के दौरान पीली साड़ी वाली कर्मचारी सुर्खियों में आई थीं। इस बार फिर से रीना द्विवेदी की चुनाव ड्यूटी लगी है। लेकिन इस बार रीना साड़ी नहीं वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। रीना द्विवेदी का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है। रीना द्विवेदी की नई फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
नया लुक भी हुआ वायर
reena dwivedi new western look रीना द्विवेदी इस बार वेस्टर्न ड्रेस में नजर आ रही हैं। इन्होंने टी शर्ट, ब्लैक ट्राउजर. पिंक कलर का ब्लेजर कैरी किया है। साथ में रीना द्विवेदी ने ब्लैक गॉगल भी कैरी किया है। रीना द्विवेदी का यह लुक काफी पसंद किया जा रहा है और लोग उनके साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं।
क्या कहती है रीना
सोशल मीडिया पर लगाता सुर्खियां बटोरने वाली रीना द्विवेदी खुश नजर आ रही हैं। रीना द्विवेदी का कहना है कि अपने काम के साथ-साथ अगर उनके लुक्स की वजह से लोगों उन्हे पसंद करते हैं तो ये अच्छी बात है। रीना का कहना है कि उनके फेमस होने से उनके परिवार के लोगों को भी काफी खुशी होती है। रीना ने बताया कि वह नए फैशन को फॉलो करती हैं। किसी एक खास ड्रेस में वह बंध कर नहीं रहती हैं। वह अलग-अलग तरह की ड्रेस ट्राई करती हैं। इस दौरान रीना द्विवेदी ने वोटर से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील भी की है। रीना द्विवेदी वर्तमान में लोक निर्माण विभाग में क्लर्क के पद पर तैनात हैं। इस बार इनकी ड्यूटी मोहनलालगंज क्षेत्र में लगाई गई है।
Updated on:
23 Feb 2022 02:47 pm
Published on:
23 Feb 2022 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
