script

UP Election 2022 Fourth Phase: ये हैं हमारे उम्मीदवार, 27% अपराधी, 37% करोड़पति, अपराधी व अमीर उम्मीदवारों की लिस्ट

locationलखनऊPublished: Feb 23, 2022 10:49:09 am

Submitted by:

Prashant Mishra

UP Election 2022 Fourth Phase: उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले में 621 में से 167 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है जो 27 प्रतिशत हैं। वहीं 129 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है जो 21 प्रतिशत हैं।

meer.jpg
UP Election 2022 Fourth Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान जारी है। बुधवार को प्रदेश के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हो रह है। आज 624 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसाल होगा। चौथे चरण में सबसे ज्यादा आपराधिक छिव के उम्मीदवार मैदान में हैं। 27 प्रतिशत उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले हैं वहीं 21 प्रतिशत उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं। चौथे चरण में बड़ा संख्या में करोड़पति उम्मीदवार भी मैदान में हैं 37 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़ पति हैं। जहां सबसे ज्यादा करोड़ पति उम्मीदवार भाजपा के हैं वहीं सबसे ज्यादा आपराधिक उम्मीदवारों को सपा ने टिकट दिए हैं। पढ़े लिखे उम्मीदवारों की बात करें तो चौथे चरण के 624 उम्मीदवारों में 60 प्रतिशत उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं।
एडीआर ने जारी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में चुनाव लड़ने वाले 624 में से 621 उम्मीदवारों के शपथपत्रों का विष्लेषण किया है। ये उम्मीदवार चौथे चरण की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं।
ये हैं आपराधिक उम्मीदवार

UP Election 2022 Fourth Phase: उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले में 621 में से 167 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामले घोषित किये है जो 27 प्रतिशत हैं। वहीं 129 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है जो 21 प्रतिशत हैं।
किस दल ने कितने आपराधिक छिव ने उम्मीदवारों की दिया टिकट

उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामले के तहत काग्रेस के 58 उम्मीदवारों में से 31 आपराधिक मामलों वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो 53 % है। समाजवादी पार्टी के 57 में से 30 आपराधिक छवि वाले उम्मीदावारों को टिकट दिया है जो 53 % है। बसपा के 59 में से 26 आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट है जो 44 % है। बीजेपी के 57 में से 23 आपराधिक छिव वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो 40 % है। आम आदमी पार्टी ने 45 में से 11 आपराधिक छवि वाले उम्मीदवारों को टिकट दिया है जो 24 % है।
गंभीर आपराधिक मामले

कांग्रेस के 58 में से 22 (38 % ), समाजवादी पार्टी 57 में से 22 (39 % ), बसपा के 59 में से 22 (37 %), बीजेपी के 57 में से 17 (30 % ) और आप ने 45 में से 9 (20 %) गंभीर आपराधिक मामले वाले उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं।
इन उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले

चौथे चरण में उम्मीदवारों द्वारा घोषित आपराधिक मामलों में पहले स्थान पर लखनऊ से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा हैं जिनके ऊपर 22 मामले, दूसरे स्थान पर हरोदोई जनपद के बालामऊ विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के सुरेन्द्र कुमार जिनके ऊपर 9 मामले और तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी लखनऊ के सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र से जल्नीश खान है जिनके ऊपर 5 मामले दर्ज है।
इन उम्मीदवारों पर महिलाओं से अभद्रता के मामले

9 उम्मीदवारों ने महिलाओं के ऊपर अत्याचार से सम्बन्धि मामले घोषित किये है इन 9 में से 2 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर बलात्कार (आईपीसी-376) से सम्बन्धित मामला घोषित किया है। 5 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या (आईपीसी-302) से सम्बन्धित मामले घोषत किये हैं। वही 14 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर हत्या का प्रयास (आईपीसी-307) से सम्बन्धित मामले घोषत किये हैं।
करोड़पतियो की स्थिति

अगर हम करोड़पति उम्मीदवारों कि बात करे तो 621 में से 231 (37 %) चौथे चरण में करोड़पति उम्मीदवार है। चुनाव में धनबल की भूमिका इस बात से स्पष्ट होती है कि सभी प्रमुख राजनीतिक दल धनी उम्मीदवारों को टिकट देते है। करोड़पति उम्मीदवार दलवार की बात करे तो बीजेपी के 57 में से 50 (88 %), समाजवादी पार्टी के 57 में से 48 (84 % ), बसपा के 59 में से 44 (75 %), कांग्रेस के 58 में से 28 (48 %), और 45 में से 16 (36 %) आप पार्टी के उम्मीदवार करोड़पति हैं। जिनकी घोषित संपत्ति रू 1 करोड़ से ज्यादा है। सबसे ज्यादा संपत्ति घोषित करने वाले शीर्ष 3 उम्मीदवारों में से पहले स्थान में आप पार्टी (AAP) के जनपद लखनऊ से लखनऊ पश्चिम विधानसभा से उम्मीदवार राजीव बक्शी है। जिन्होने अपनी संपत्ति 56 करोड़ बतायी है दूसरे स्थान पर जनपद सीतापुर के महोली विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के अनूप कुमार गुप्ता है जिनकी संपत्ति 52 करोड़ हैं वहीं तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी के हरदोई विधानसभा सीट से शोभित पाठक है जिन्होने अपनी संपत्ति 34 करोड़ बतायी है।
ये भी पढ़ें: LPG gas cylinder rate: दोगुनी महंगी हो जाएगी घरेलू गैस, कीमत बढ़ने की यह है वजह

ये है औसत सम्मपत्ति

उत्तर प्रदेश चुनाव 2022 के चौथे चरण में उम्मीदवारों की औसतन संपत्ति रू 2.46 करोड़ है। वहीं 259 (42 %) उम्मीदवारों ने अपनी देनदारी घोषित की है। उत्तर प्रदेश इलेक्शन वाच एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण में 201 (32 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है। जबकि 375 (60 %) उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं। 4 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं वहीं 30 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 9 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है। 2 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है। 223 (36%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 336 (54%) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं 62 (10 %) उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथा चरण में 91 (15%) महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो