scriptYogi Government Plan give employment one lakh people in UP | UP Government Plan: योगी सरकार यूपी एक लाख लोगों को देगी रोजगार, जानें कहां लगेंगी 12 हजार औद्योगिक इकाइयां | Patrika News

UP Government Plan: योगी सरकार यूपी एक लाख लोगों को देगी रोजगार, जानें कहां लगेंगी 12 हजार औद्योगिक इकाइयां

locationलखनऊPublished: Jul 27, 2023 09:43:50 am

Submitted by:

Vishnu Bajpai

UP Government Plan: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में 12 हजार नई औद्योगिक इकाइयां लगाएगी। इससे प्रदेश के करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। आइए बताते हैं इसे लेकर योगी सरकार क्या तैयारियां कर रही है।

Yogi Government Plan give employment one lakh people in UP
यूपी में एक लाख लोगों को मिलेगा रोजगार
UP government Plan: अगर आप बेरोजगार हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत खास है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य में 12 हजार नई औद्योगिक इकाइयां लगाएगी। इससे प्रदेश के करीब एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा। योगी सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी पीएमईजीपी के तहत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के प्लान में कुछ संशोधन किया है। इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ सरकार ने संबंधित एजेंसियों के पास इसे भेजकर तय समय में पूरा करने का आदेश दिया है। इसके तहत चालू वित्तीय वर्ष यानी 2023-2024 में एमएसएमई उद्यमों की स्‍थापना कर 101456 लोगों को रोजगार से जोड़ा जाना है। जिला उद्योग केंद्रों के माध्यम से इस योजना के तहत स्थापित कराई जाने वाली इकाइयों से सबसे अधिक 46176 लोग रोजगार से जुड़ेंगे। खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड उत्तर प्रदेश द्वारा स्थापित कराई जाने वाली इकाइयों से 35928 और यूपी केवीआईसी की इकाइयों से 19352 लोगों को रोजगार मिलेगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.