
योगी सरकार किसानों को अनुदान देने के लिए नई स्कीम लेकर आई है।
किसानों को बढ़ावा देने के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है। इसके लिए सरकार कई स्कीम लागू की है। इसी को देखते हुए अब योगी सरकार भी प्रदेश के किसानों को बढ़ावा देने के लिए नई स्कीम लाई है। इस स्कीम के तहत सरकार किसानों को 4 से 50 लाख तक का अनुदान देगी।
योगी सरकार की इस स्कीम के तहत किसान बीज उत्पादन, प्रसंस्करण, पैकिंग, मोबाइल आउटलेट और स्टोर की स्थापना कर सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए किसान ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। इसकी आखिरी तारीख 14 दिसंबर है।
कैसे होगा चयन
कृषि यंत्र वितरण के लिए लाभार्थी को ऑनलाइन माध्यम से अप्लाई करना होगा। पहले पाओ- पहले पाओ व्यवस्था को खत्म कर दिया गया। अब ई-लॉटरी के माध्यम से लाभार्थी का चयन होगा। 10 हजार से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रों के आवेदन के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है। कृषि यंत्रीकरण की योजनाओं- एनएफएसएम, एसएमएएम, एनएमएओ (ओएस-टीबीओ) में कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, थ्रेसिंग फ्लोर व स्माल गोदाम पर अनुदान प्राप्त करने के लिए बुकिंग प्रक्रिया चल रही है।
14 दिसंबर तक कर सकते हैं अप्लाई
इच्छुक लाभार्थी या कृषक 14 दिसंबर तक अप्लाई कर सकेंगे। 30 नवंबर से 14 दिसंबर तक मिले आवेदन में से जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के सामने विभागीय पोर्टल पर ई-लॉटरी आयोजित होगी। इसमें ब्लॉकवार लाभार्थी का चयन किया जायेगा।
कैसे करें अप्लाई
लाभार्थी/कृषक विभागीय दर्शन पोर्टल https://agriculture.up.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ई-लॉटरी के जरिए लाभार्थियों का चयन होगा।
ई- लॉटरी में चुने जाने वाले लाभार्थियों के अलावा 50 प्रतिशत तक की एक प्रतीक्षा सूची तैयार की जाएगी। लक्ष्य की पूर्ति न होने पर प्रतीक्षा सूची में से लाभार्थी का चयन किया जायेगा। ई-लॉटरी हेतु स्थल, तारीख एवं समय की जानकारी आवेदकों को संबंधित जनपदीय उप कृषि निदेशक उपलब्ध कराएंगे।
इन कृषि यंत्रों पर मिलेगा अनुदान
लेजर लैंड लेवलर, पोटैटो प्लान्टर, पोटैटो डीगर, शुगर केन कटर प्लांटर, शुगर केन थ्रेस कटर, शुगर केन रेटून मैनैजर, हैरो, कल्टीवेटर, पावर स्प्रेयर, मल्टीक्रॉप थ्रेसर, पावर चैफ कटर, स्ट्रा रीपर, ब्रस कटर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, मिलेट मिल, सोलर ड्रायर, ऑयल मिल विद फिल्टर प्रेस, पैकिंग मशीन, रोटावेटर, ट्रैक्टर माउण्टेड स्प्रेयर, ब्रिकेट मेकिंग मशीन, यूरिया डीप प्लेसमेन्ट एप्लीकेटर, सेल्फ प्रोपेल्ड यंत्र, पावर टिलर, पावर वीडर, कम्बाइन हार्वेस्टर विद सुपर एस.एम.एस., राइस ट्रांसप्लांटर, जीरो टिल मल्टीक्रॉप प्लांटर, मेज सेलर, हैप्पी सीडर, रीपर कम बाइण्डर, सामुदायिक श्रेसिंग फ्लोर, छोटा गोदाम, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग आदि पर योगी सरकार अनुदान देगी।
Updated on:
11 Dec 2023 04:12 pm
Published on:
11 Dec 2023 04:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
