
CM Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के नए भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने भूमि का पूजन किया। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि आपदा प्राधिकरण का नया भवन बनने से चीजे आसान होंगी।
हमने 2017 में SDRF की तीन बटालियन गठित की थी और आज SDRF का अपना मुख्यालय है, अपने उपकरण हैं...प्रदेश में हर आपदा से नुकसान को न्यूनतम स्तर तक पहुंचाने के डबल इंजन की सरकार कार्य कर रही है।
आपदा मित्रों को मानदेय देने का भी एलान
समारोह में आपदा मित्रों को मानदेय देने का भी एलान किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
वहीं, लखनऊ के सरोजनीनगर से भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तपोबल इतना है कि कोई भी आपदा यूपी को छू भी नहीं सकती है। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को भी नियंत्रित कर लिया।
Updated on:
01 Jun 2023 01:21 pm
Published on:
01 Jun 2023 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
