
पार्टी से लाइन से अलग हटकर विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।
लखनऊ. पार्टी से लाइन से अलग हटकर विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराई है। इसके आदेश जारी हो चुके हैं। गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसका सपा-बसपा और कांग्रेस ने बहिष्कार किया था। कांग्रेस आलाकमान की मनाही के बावजूद रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने विशेष विधानसभा सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया। अदिति सिंह ने कहा कि मेरे पिता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने यही सिखाया है कि जो अच्छा लगे वह करो, मैंने किया। अब पार्टी को अगर कोई कार्यवाही करनी होगी तो वह करेगी। हम जवाब देंगे।
क्या है वाई कैटेगरी सुरक्षा
नेताओं, अधिकारियों या किसी शख्स की सुरक्षा खतरों को देखते हुए सरकार और पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। यह जेड प्लस, जेड, वाई या एक्स कैटगरी की सुरक्षा-व्यवस्था होती है। अदिति सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। वाई कैटगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (पीएसओ) शामिल होते हैं।
Published on:
03 Oct 2019 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
