26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांग्रेस से ‘बगावत’ का अदिति सिंह को मिला ईनाम, अब योगी सरकार ने दिया बड़ा गिफ्ट

पार्टी लाइन से हटकर विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने वाली कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को मिला बड़ा ईनाम

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 03, 2019

Congress MLA Aditi Singh

पार्टी से लाइन से अलग हटकर विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है।

लखनऊ. पार्टी से लाइन से अलग हटकर विशेष विधानसभा सत्र में भाग लेने पहुंचीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह को योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। गुरुवार को सरकार ने उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा-व्यवस्था मुहैया कराई है। इसके आदेश जारी हो चुके हैं। गौरतलब है कि बुधवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था, जिसका सपा-बसपा और कांग्रेस ने बहिष्कार किया था। कांग्रेस आलाकमान की मनाही के बावजूद रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने विशेष विधानसभा सत्र में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार की उपलब्धियों का जमकर गुणगान किया। अदिति सिंह ने कहा कि मेरे पिता पूर्व विधायक अखिलेश सिंह ने यही सिखाया है कि जो अच्छा लगे वह करो, मैंने किया। अब पार्टी को अगर कोई कार्यवाही करनी होगी तो वह करेगी। हम जवाब देंगे।

क्या है वाई कैटेगरी सुरक्षा
नेताओं, अधिकारियों या किसी शख्स की सुरक्षा खतरों को देखते हुए सरकार और पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया कराई जाती है। यह जेड प्लस, जेड, वाई या एक्स कैटगरी की सुरक्षा-व्यवस्था होती है। अदिति सिंह को वाई कैटेगरी की सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराई गई है। वाई कैटगरी में 11 सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। इनमें दो पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर्स (पीएसओ) शामिल होते हैं।

यह भी पढ़ें : गांधी जयंती पर चढ़ा यूपी का सियासी पारा, प्रियंका बोलीं- सत्य के मार्ग पर चले बीजेपी फिर करे गांधी जी की बात