15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cobra Viral Video: युवक ने हाथ से पकड़ लिया किंग कोबरा, देखिए कौन किस पर पड़ा भारी

Cobra Viral Video: सोशल मीडिया पर किंग कोबरा सांप का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक लड़का कोबरा को काबू में करने की कोशिश कर रहा है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

May 08, 2023

young man caught king cobra by hand Video Viral

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक किंग कोबरा को पकड़ते हुए दिख रहा है।

Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई वीडियो वायरल होती रहती हैं। हाल में ट्विटर पर एक कोबरा जोकि कार के नीचे छिपा हुआ था, उसका ट्विटर पर वीडियो अपलोड किया गया है। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ने यह डरावना शेयर किया है।

वीडियो शेयर करते हुए नंदा ने लिखा, ''प्रकृति में संतुलन बनाए रखने के लिए किंग कोबरा महत्वपूर्ण हैं। यहां लगभग 15 फीट लंबे एक को बचाया गया और जंगल में छोड़ा गया। पूरा ऑपरेशन प्रशिक्षित सांप पकड़ने वालों के द्वारा किया गया है। कृपया अपने दम पर कोशिश न करें। बारिश की शुरुआत होने की वजह से ऐसे सांप और कोबरा कहीं भी पाए जा सकते हैं।''

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: बृजभूषण शरण सिंह के सवाल पर ब्रजेश पाठक हुए असहज, जानिए क्या कहा?

वीडियो में सांप को हांथ से पकड़ते दिखा युवक
वीडियो में दिख रहा है कि एक प्रशिक्षित 15 फीट लंबे कोबरा को पकड़ता है। डंडे के अलावा वह कोबरा को हाथ से भी कई बार पकड़ता दिखाई दे रहा है। इसके बाद फिर वह उसे एक लंबे थैले की ओर ले जाता है।

इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है। साथ ही सांप पकड़ने वाले के की सराहना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ''शानदार वीडियो। मैंने तमिलनाडु के स्नेक पार्क में जहर का कलेक्शन देखा है और उनकी विशेषज्ञता देखी है। बचाव और रिहाई के प्रयासों को देखकर अच्छा लगा।'' दूसरे यूजर ने लिखा, "कोबरा भारत की शान हैं, लेकिन अत्यधिक और व्यापक रूप से मनुष्यों द्वारा दुर्व्यवहार किया गया। यहां तक कि मानवीय गतिविधियों की वजह से उनका अस्तित्व भी खतरे में है। उन्हें संरक्षित और संरक्षित किया जाना चाहिए।''

सबसे खतरनाक सांप में से एक है किंग कोबरा
बता दें कि किंग कोबरा को धरती के सबसे खतरनाक सांप में से एक माना जाता है। रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, किंग कोबरा का जहर तुरंत तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है। इसके काटने से 15 मिनट के भीतर इंसान की मौत हो सकती है। यही नहीं, किंग कोबरा सांप इस कदर भयानक हो सकता है कि इसके काटने से हाथी की भी जान जा सकती है। ऐसे में समय पर इलाज कराना बेहद जरूरी है। जो सांपों की जानकारी नहीं रखता, उनके व्यवहार से परिचित नहीं है वह इसे अगर संभालने की कोशिश करता है, तो खुद के जान को मुसीबत में डालता है।