8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

ये मानसून भी नहीं लौटा सका मुस्कान

सावन के आखरी सोमवार पर राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन यूपी के कुछ जिलों के किसानों के चेहरे पर अभी भी मायूसी है। मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में सामान्य से कम वर्षा है। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Raghvendra Pratap

Aug 15, 2016

soyabean grower farmer checking their field

soyabean grower farmer checking their field

लखनऊ. सावन के आखरी सोमवार पर राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई, लेकिन यूपी के कुछ जिलों के किसानों के चेहरे पर अभी भी मायूसी है। मौसम विभाग के आकड़ों के अनुसार प्रदेश के तीन दर्जन जिलों में सामान्य से कम वर्षा है। जिसके कारण किसानों की मुश्किलें बढ़ी है। खासकर धान की बोआई कर चुके किसानों को सिंचाई के बंदोबस्त करने के साथ ही फसल को कीट व बीमारियों से बचाने की चिंता सता रही हैं।

बुंदेलखण्ड को छोड़कर अन्य जिलों में मानसून रहा सुस्त
कृषि विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले पखवाड़े के बाद से बुंदेलखंड को छोड़कर अन्य क्षेत्रों में मानसून की सुस्ती बढ़ी। अगस्त में वर्षा नहीं के बराबर होने से धान की फसलों में सिंचाई की जरूरत दिखने लगी। कृषि विशेषज्ञ एसके सिंह का कहना है कि जिन क्षेत्रों में वर्षा कम है और तापमान बढ़ा हुआ है वहां धान की पत्तियों के झुलसने की शिकायतें मिलने लगी है। सफेद मकड़ी और सूंडी का प्रकोप भी दिख रहा है। ऐसे में दवाओं के पर्याप्त छिड़काव के साथ सिंचाई का ध्यान रखा जाना चाहिए।

धान के साथ गन्ने की फसल में भी लग रहा कीड़ा
गाजियाबाद के किसान सुरेशपाल का कहना है कि धान के अलावा गन्ने की फसल में कीड़ा लगने की शिकायत भी मिल रही है। बिजली कटौती बढ़ने से सिंचाई के लिए परेशानी हो रहा है। कृषि विभाग के अधिकारियों का कहना है कि आगामी दस दिन में मानसून की सक्रियता नहीं बढ़ी तो परेशानियां बढेंगी।

सामान्य से कम वर्षा वाले जिले
जिन जिलों में सामान्य से कम वर्षा हुई उनमें कन्नौज, गौतमबुद्धनगर, फतेहपुर, इलाहाबाद, कुशीनगर, अंबेड़करनगर, गाजियाबाद, कौशांबी, हापुड, देवरिया, फरुखाबाद, रायबरेली, कानपुर देहात, मैनपुरी, जौनपुर, अमेठी, गोरखपुर, बागपत, अमेठी, पीलीभीत, कानपुर नगर, सीतापुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, लखनऊ, इलाहाबाद, चित्रकूट, मऊ, बलिया, बलरामपुर, औरैया व बाराबंकी प्रमुख हैं।

ये भी पढ़ें

image