19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 108 फोन बरामद

सीआईए-2 की पुलिस ने मोबाइल फोन व पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 108 मोबाइल बरामद किए हैं

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Srivastav

Dec 30, 2015

stolen from deserted house

young man arrested

लुधियाना। मोबाइल फोन व पर्स चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को सीआईए-2 की पुलिस ने गिरफ्तार करके उनसे चोरी किए गए 108 मोबाइल अलग-अलग कंपनियों के बरामद किए हैं।

गिरफ्तार मोबाइल चोर गिरोह के संबध में जानकारी देते हुए एडीसीपी नरेंद्र भार्गव ने पत्रकारों से बताया कि गिरोह के चार सदस्य झारखंड के रहने वाले हैं जो यहाँ आकर किराए मकान लेकर रहते थे और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मोबाइल व पर्स ही चोरी करते थे। जब इनके पास सौ के करीब मोबाइल फोन इकठ्ठे हो जाते थे तो वेस्ट बंगाल का रहने वाला अब्दुल सलाम पुत्र आबुल कलाम आजाद आकर मोबाइल फोनों का भुगतान करके वेस्ट बंगाल ले जाता था और वहां आई फोन के आईएमईआई बदल कर बेच देता था।

उन्होंने बताया कि उक्त गिरोह के विषय में उन्हें सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने पूरी छान बीन करके रेखी सिनेमा के पीछे से अब्दुल सलाम निवासी गाँव मजमपुर कलियाचक्क थाना मालदा वेस्ट बंगाल, सूरज कुमार निवासी गाँव तिनपहर थाना राज महिर जिला साहिब गंज झारखंड, जीतन कुमार निवासी गाँव तिनपहर थाना राज महिर जिला साहिब गंज झारखंड, अनूप कुमार महातो निवासी गांव लाहेपुर तिनपहर थाना राजमहर जिला साहिब गंज, विकास कुमार निवासी गाँव तिनपहर थाना राजमहर जिला साहिब गंज झारखंड को गिरफ्तार करके चोरी किए गए 108 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इनके खिलाफ थाना डिवीजन नंबर-1 में भारतीय दंड संहिता की धारा 379/411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया।

प्राथमिक पूछ ताछ में पता चला है कि आरोपियों ने एक सप्ताह के भीतर यह मोबाइल चोरी किए हैं। पिछले दिनों निकली भगवान जगन्नाथ यात्रा दौरान उक्त आरोपियों ने 70-75 अलग-अलग कंपनियों के मोबाइलों पर हाथ साफ किया था। आरोपी इन दिनों शिमलापुरी इलाके में मैड चक्की के पास गली नम्बर-12 में किराए का कमरा ले कर रह रहे थे।

आरोपियों ने पिछले महीने भी करीब सौ मोबाइल चोरी किए थे और उनके ऊपर थाना डिवीजन नंबर आठ व कोतवाली में मामले दर्ज हैं। भार्गव के अनुसार पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछ ताछ कर रही है और झारखंड से भी उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि के विषय में पता लगा रही है। पुलिस को और भी कई खुलासे होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

image