मधुबनी। बिहार के दो और सांसदों को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिलेगी। औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह और शिवहर की सांसद रमा देवी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाएगी। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद जल्द ही इनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती होगी। इन दोनों को मिलाकर बिहार में सीआरपीएफ सुरक्षा पाए नेताओं की संख्या डेढ़ दर्जन के करीब हो जाएगी।
वाई श्रेणी के साथ ही थ्रेट की कैटेगरी में सुशील सिंह और रमा देवी की सुरक्षा में जल्द ही 11-11 सीआरपीएफ जवानों की तैनाती होगी। सूत्रों के मुताबिक दोनों सांसदों पर खतरे की आशंका को देखते हुए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस श्रेणी में पांच सुरक्षाकर्मी तैनात होते हैं। हालांकि इन नेताओं को वाई श्रेणी के साथ ही थ्रेट की कैटेगरी में रखा गया है। यही वजह है कि प्रत्येक की सुरक्षा में ११ जवानों की तैनाती होगी।
लालू, रामविलास समेत कई को है सीआरपीएफ सुरक्षा - बिहार के 15 नेताओं की सुरक्षा में पहले से ही सीआरपीएफ तैनात है। इनमें पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और जीतन राम मांझी को जेड प्लस की सुरक्षा मिली है। केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान, राधामोहन सिंह, राजीव प्रताप रूडी, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्राप्त है।
वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, चिराग पासवान, पप्पू यादव के अलावा पूर्व सांसद साबिर अली और पूर्व विधायक जितेन्द्र स्वामी हैं। इनके अलावा मुंगेर की सांसदी वीणा देवी और पूर्व सांसद उदय सिंह को एक्स श्रेणी की सीआरपीएफ सुरक्षा मिली है।